छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 528 उच्च जोखिम गर्भवती चिन्हांकित

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 528 उच्च जोखिम गर्भवती चिन्हांकित

महासमुंद 29 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 एवं 24 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 3 महीने के बाद) के दौरान व्यापक और गुणवत्ता पूर्व प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं प्रदान किया जाता है। इसके तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान और उपचार को प्राथमिकता दी जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इस बार विशेष कर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं परामर्श दिया गया, जिस हेतु जिले में पूर्व से स्वास्थ्य संस्थाओं का चिन्हांकन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नाम वार सूची तैयार कर पूर्व आवश्यक तैयारियां की गई थी। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिन्हाकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सोनोग्राफी की सुविधा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई गई। गर्भवती महिलाओं में प्रसूति चिकित्सा के इतिहास और मौजूदा नैदानिक स्थिति के आधार पर उच्च जोखिम गर्भधारण की पहचान एवं हर गर्भवती महिला को विशेष रूप से जिनकी पहचान किसी भी जोखिम कारक या सहरुग्णता स्थिति में की गयी हैं, उनके लिए उचित जन्म योजना बनाई गई।
इस माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन स्वस्थ नारी �

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button