देश दुनिया

कुमार विश्वास का परिवार निकला सबसे आगे, देसी रूप धरकर पहुंचा मां के दरबार, बेटियों संग दिखा बीवी का सुंदर रूप

नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और ऐसे में हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। आम हो या खास सब माता रानी का आशीर्वाद लेने अलग- अलग पंडाल में जा रहे हैं। इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर कवि कुमार विश्वास का पूरा परिवार भी एक पंडाल में जा पहुंचा। जहां सभी देसी रंग में रंगे नजर आए और अपना खूबसूरत अंदाज दिखाकर दिल जीत गए। उनका देसी रूप इतना शानदार है कि बॉलीवुड फैमिली पर भी भारी पड़ जाए। तभी तो वे सबको पीछे छोड़ आगे निकल गए।वैसे भी कुमार विश्वास के लिए इस साल हर त्योहार और फंक्शन बड़े खास है, तो वे सबकुछ धूमधाम से मना रहे हैं। क्योंकि इसी साल उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी हुई और अब अपने पहला नवरात्रि पर वह पति के साथ मायके वालों संग दिखीं। सभी ने साथ मिलकर मां का आशीर्वाद लिया, तो सूट में सादगी दिखाती बेटियों के साथ ही उनकी मम्मी का देसी रूप प्यारा लगा। यही नहीं ससुर और दामाद का अंदाज भी शानदार है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @agratasharmma)इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली अग्रता ने पूरे परिवार के साथ पांडल से कई फोटोज शेयर की। जहां कुमार विश्वास का धोती- कुर्ते में अंदाज शानदार लगा। उन्होंने लाल कुर्ता पहना। जिस पर सुनहरे प्रिंट के साथ कढ़ाई से मोर और फूलों की बूटियां बनी हैं, तो साथ में सफेद रंग की धोती और गले में पटका पहना। जिन पर सुनहरे धागों की कढ़ाई से बना फूल और फिर मोतियों वाला बॉर्डर शानदार लगा। जिसे जय माता दी की चुनरी सिर पर बांध और बेज कलर की चप्पल पहन उन्होंने पूरा किया।

अब उनकी बीवी मंजू शर्मा के लुक पर गौर करें, तो वह पीले रंग का काफ्तान स्टाइल स्ट्रेट फिट कुर्ता और प्लाजो पैंट्स पहने दिखीं। जहां कुर्ते पर पिंक के साथ वाइट और ग्रीन शेड से खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन बना है, जिसे स्लीव्स पर भी फॉलो किया।

वहीं, प्लाजो को वाइट डिजाइन वाले चेकर्ड पैटर्न से सजाकर गुलाबी और सफेद बॉर्डर बनाया, तो साथ में मैचिंग दुपट्टे को वह गले में सादे तरीके से कैरी किए दिखीं। जिसे उन्होंने हाथ में घड़ी, कंगन और ब्राउन चप्पल के साथ स्टाइल करके चश्मा लगा सुंदर रूप दिखाया

अग्रता के लुक की बात करें, तो उन्होंने लाइलैक कलर का खूबसूरत कुर्ता सेट पहना है। जिसे लूज फिट के साथ स्ट्रैट रखा और बेल स्लीव्स दी। जिसकी नेकलाइन को गोल रखकर वाइट और पिंक कलर की थ्रेड से उसे फ्लोरल पैटर्न बनाकर हाइलाइट किया। फिर बाकी के कुर्ते को प्लेन रखकर नीचे बॉर्डर और साइड चाक पर कढ़ाई की।

वहीं, स्लीव्स पर फ्लोरल बूटी लगाकर आखिर में इसे कुर्ते की तरह लाइलैक लेस लगाकर फाइनल टच दिया। जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा और पैंट्स पहन   फेस्टिव वाइब्स में स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी तवज्जो दे गया।अब बारी आती है घर की छोटी बेटी कुहू शर्मा की, जो पीले कुर्ता सेट में नजर आईं। जिसे वाइट फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजाकर कुर्ते पर लाइनिंग पैटर्न में बेल बनाई, तो पैंट्स पर बूटियों की तरह फूलों को लगाया। साथ में ऑर्गेंजा का मैचिंग दुपट्टा ओढ़ उन्होंने अपना लुक पूरा किया। जिसमें वह अपनी मां के साथ ही जीजा से भी ट्विनिंग कर गईं।बहनों की इस जोड़ी ने अपने लुक्स को स्टाइल करने में कुछ ओवर न करते हुए एक जैसा ही अंदाज चुना। दोनों के हाथ में डिजिटल वॉच दिखी, तो अग्रता ने रिंग के साथ ब्रेसलेट पहना और कुहू चार्म्स वाले पंडोरा ब्रेसलेट में दिखीं। वहीं, कुहू ने ब्लैक एंड बेज सैंडल पहनी और अग्रता वाइट चप्पल पहन  गजब का लगा।आखिर में घर के फिलहाल इकलौते दामाद पवित्र खंडेलवाल पर नजर डालते हैं। जिन्होंने पीले रंग का कुर्ता और साथ में सफेद चूड़ीदार पहनी। जहां कुर्ते को वाइट थ्रेड से कढ़ाई करके हैवी लुक दिया है, तो स्लीव्स के बॉर्डर को सजाकर बाकी जगह बूटियां बनाईं। फिर उसे ब्राउन सैंडल और डिजिटल वॉच के साथ स्टाइल करके वह अपना देसी कुर्ता लुक कंप्लीट कर गए।

ऐसे में कुमार विश्वास का पूरा परिवार ही नवरात्रि के शुभ मौके पर सूट और कुर्ता पहन अपने देसी लुक्स से फैमिली फैशन गोल्स दे गया। जिससे आइडिया लेकर आप भी अपने परिवार के साथ ऐसे ही तैयार हो सकते हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button