भिलाई। दुर्ग जिले की कुम्हारी पुलिस ने शनिवार को दो स्कॉर्पियो वाहन से 6 करोड 60 लाख रुपए कैश बरामद किया है। इतनी बड़ी राशि किसकी है और कहां से लाई जा रही है इसकी जांच की जा रही है। कुम्हारी पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो वाहनों को जब्त कर लिया और रकम की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। वहीं स्कॉर्पियो सवार चार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल कुम्हारी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में कैश लाया जा रहा है। एसएसपी विजय अग्रवाल को इसकी सूचना दी गई और उनके निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने नाकेबंदी की। पुलिस नेसूचना के आधार पर दोनों स्कॉर्पियो वाहनों का रुकवाया और जांच करने पर उसमें से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। गिनने पर यह कैश कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपए था।
पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में सवार 4 लोगों का हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलस ने कैश के अलावा नोट गिनने की दो मशीने और चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है। वहीं बरामद कैश की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। पुलिस को आशंका है कि बरामद रकम हवाला कीहो सकती है। स्कॉर्पियो सवारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आखिर इन रुपयों का असली मालिक कौन है और यह रकम कहां से लाई जा रही थी इसकी पड़ताल की जा रही है।

The post Breaking News : कुम्हारी में दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख बरामद, जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.