भिलाई। दुर्ग जिले की नंदिनी पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। 11 साल पुराने इस हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। वहीं यह आरोपी फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी भेष बदलकर व ठिकाने बदल रहा था। आरोपी का नाम कुंवर सिंह उर्फ सन्नी है जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। एसीसीयू एवं थाना नंदिनी नगर की संयुक्त कार्यवाही से आरोपी को हिरासत में लिया गया।
बता दें इस मामले में 17 मार्च 2014 को शिकायत दर्ज हुई थी। प्रार्थी विष्णु पिता पूरनदास बनिका निवासी वार्ड क्रमांक 13, नंदिनी टाउनशीप थाना नंदिनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि होली के दिन राकेश दास एवं उसके दोस्त विष्णु, चंद्रशेखर आरोपियों के पास जाकर पानी पीने के लिए पाउच मांगे। आरोपियों ने पाउच मांगने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गालिया देते हुए, जान से मारने की धमकी दी। लकडी के पट्टे से मारपीट की। दौरान विवेचना राकेश दास सिर के पीछे साईड चोट लगने से प्रकरण में धारा 307 भादवि जोडी गई। राकेश दास का ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडी गई। प्रकरण के जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपकधर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान, दीपक उर्फ मोनू शुक्ला को पूर्व में गिरप्तार कर चालान पेश किया गया।
प्रकरण के फरार आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी घटना दिनांक से फरार होने से प्रकरण में धारा 173 (8) जाफी के तहत विवेचना की जा रही थी। फरार आरोपी की पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था। 18 सितंबर 2025 को सायबर तकनीक एवं सूचना सकलंन पर आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी को उसके निवास ढाचा भवन कुरूद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

The post Bhilai : 11 साल पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी पकड़ाया, भेष व ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को दे रहा था चकमा appeared first on ShreeKanchanpath.