कैट टीम ने अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह से की मुलाक़ात
कवर्धा, 14 सितम्बर 2025।
कैट टीम, जिला कवर्धा के प्रतिनिधिमंडल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमरजीत सिंह जी से सौजन्य मुलाक़ात कर जिले के अल्पसंख्यक व्यापारियों की समस्याओं एवं अपेक्षाओं से अवगत कराया।
कैट टीम ने अपने ज्ञापन के माध्यम से यह माँग रखी कि—
1. वित्तीय सहयोग – अल्पसंख्यक व्यापारियों को स्वरोजगार एवं ऋण योजनाओं का लाभ सरल प्रक्रिया से मिले तथा जिला स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएँ।
2. प्रशिक्षण एवं कौशल विकास – व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट, GST एवं ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे विषयों पर विशेष कार्यशालाएँ कराई जाएँ।
3. मार्केटिंग सहयोग – अल्पसंख्यक व्यापारियों के उत्पादों को राज्य स्तरीय मेले, प्रदर्शनियों और सरकारी खरीद योजनाओं से जोड़ा जाए।
4. हेल्प डेस्क की स्थापना – जिला स्तर पर अल्पसंख्यक व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सहायता प्रकोष्ठ/हेल्प डेस्क बनाया जाए।
5. स्थानीय कार्यक्रम – कवर्धा में अल्पसंख्यक व्यापारियों के साथ विशेष संवाद एवं शिविर आयोजित करने की व्यवस्था हो।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह जी ने कहा कि, “इस विषय पर हमारे आयोग का ध्यान ही नहीं गया था। आपने हमें यह महत्वपूर्ण मुद्दा संज्ञान में लाया है। हम अवश्य ही इसे प्रदेश स्तर पर लेकर जाएंगे और इस पर ठोस पहल करेंगे।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, “कैट टीम को चाहिए कि वह बाजारों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मुहिम चलाए। कैट टीम में इतनी क्षमता है कि वह स्वदेशी को जन-जन तक पहुँचा सकती है। इस दिशा में आयोग को भी आपसे अपेक्षा है।”
कैट टीम के जिला अध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि, “कवर्धा के अल्पसंख्यक व्यापारी पूंजी और संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। आयोग की सक्रियता और सहयोग से इनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव है।”
इस अवसर पर कैट टीम के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, जिलाध्यक्ष दीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, नरेंद्र बग्गा, जिला मंत्री शेख अकरम, नवीन पटेल उपस्थित रहे ।।