लापता नाबालिग की दो दिन पहले मिली थी लाश, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को मिले नाबालिग के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पीएम रिपोर्ट में अननैचुरल सेक्स व गला घोंटे जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अननैचुरल सैक्स के बाद नाबालिग द्वारा सभी को बता देने की धमकी देने पर उसकी हत्या कर शव को झाडियों में नाले के पास फेंक दिया था।
दरअसल 14 साल के नाबालिग के पिता ने 26 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटो गणेश दर्शन के लिए निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। जांच क दौरान 6 सितंबर को नाबालिग की लाश ग्राम कोटा स्थित बड़े तालाब के पास झाड़ियों के बीच कीचड़ में लिपटी मिली। आसपास के लोगों को बदबू आने से उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में नाबालिग की मौत दम घुटने से होना बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि मरने से नाबालिग के साथ आप्राकृतिक संबंध बनाए गए। इसके बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी।
आरोपियों की पतासाजी के दौरान पता चला कि नाबालिग को आखिरी बार विजय धीरज के साथ गणेश दर्शन क लिए जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने विजय धीरज (24) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उसने नाबालिग के साथ के अप्राकृतिक कृत्य करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि नाबालिग यह बात सबको बता देने की धमकी दे रहा था इसके डर से अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी। हत्या में शामिल दूसरा आरोपी कुलदीप बंजारे (22) तिल्दा का रहने वाला है और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बालिग आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

The post अंधे कत्ल का खुलासा : नाबालिग से अनैचुरल सैक्स कर बदमाशों ने घोंट दिया था गला, गणेश दर्शन के लिए निकला था बच्चा appeared first on ShreeKanchanpath.