रायपुर। जिले में 1 से 7 सितंबर तक ‘मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन’ के तत्वावधान में रायपुर जि़ले के चंगोराभाठा, दतरेंगा, खंडवा एवं गुमा, सारखी, कोलर जैसे समुदायों में अंतरराष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय आयोजन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के सफल संचालन में टीएमओ श्रीमती कुलेश्वरी साहू, वाईएम कु. नीलम साहू, पूजा साहू, लोमेश साहू, माया कोसले, दीपक साहू का सहयोग प्राप्त हुआ।
पोषण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों एवं महिलाओं के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें पोषणयुक्त आहार के महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर फूड वर्कशॉप, न्यूट्री स्नैक्स प्रतियोगिता आदि गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि अच्छे स्वास्थ्य हेतु आयरन, प्रोटीन एवं विटामिन युक्त संतुलित आहार का सेवन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पालकगण की सक्रिय उपस्थिति रही। बच्चों और महिलाओं ने इन सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। यह संपूर्ण कार्यक्रम ‘मैजिक बस इंडिया फाउंडेशनÓ के कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत लोखंडे की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

The post ‘मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन’ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पोषण सप्ताह का सफल आयोजन, अच्छे स्वास्थ्य के दिए टिप्स appeared first on ShreeKanchanpath.