आरटीओ चालान का भुगतान केवल विभागीय वेबसाइट से ही करें
कवर्धा, सितंबर 2025। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में नकली ई-चालान से संबंधित ठगी के मामले सामने आए हैं। ठग लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने का डर दिखाकर नकली संदेश/मैसेज भेजते हैं और उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। इन लिंक के माध्यम से वे लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खातों से पैसे चुरा लेते हैं। परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज लिंक पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने और भुगतान करने के लिए केवल विभागीय अधिकृत वेबसाइट का ही उपयोग करें।
जिला परिवहन अधिकारी श्री एम.एल. साहू ने बताया कि ई-चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे ऑनलाईन पर क्लिक करें, चालान नंबर और कैप्चा कोड भरकर गेट डिटेल पर क्लिक करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर चालान का विवरण देखें। यह ध्यान रखें कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी ई-चालान का संदेश केवल अधिकृत वेबसाइट से ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। जिला परिवहन अधिकारी श्री एम.एल. साहू ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध लिंक या संदेश पर कभी क्लिक न करें, किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें, अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करें तथा किसी भी प्रकार की ठगी संबंधी कॉल, संदेश या ऐप की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दें।