देश दुनिया

10वीं पास-ITI वालों के लिए रेलवे में 2800+ वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, आवेदन शुरू

युवाओं के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) 2800 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

रेलवे में कुल 2865 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू

दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) 10वीं पास युवाओं की भर्ती करने जा रहा है। इस  भर्ती अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस पदों पर कुल 2865 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवदेन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

29 सितंबर तक चलेंगे आवेदन

 रेलवे भर्तीकी तैयारी कर रहे उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और एक सर्टिफिकेट है तो आप रेलवे अप्रेंटिस जॉब ट्रेनिंग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) की अलग-अलग यूनिट और वर्कशॉप के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोहार, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, प्लबंर, वेल्डर, वायरमैन समेत विभिन्न पद शामिल हैं।

यूनिट पद
JBP डिवीजन 1136
BPL डिवीजन 558
कोटा डिवीजन 865
CRWS BPL 136
WRS कोटा 151
HQ/JBP 19
कुल खाली पदों की संख्या 2865

 

कौन कर सकता है अप्लाई?

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो 20 अगस्त 2025 तक उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से अधिक और 24 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बिना परीक्षा होगी भर्ती

रेलवे अप्रेंटिस जॉब के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। योग्य आवेदकों को चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड भी मिलेगा।

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 की जरूरी जानकारी

रेलवे जोन पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR)
पद अप्रेंटिस पद
कुल रिक्तियां 2865
आवेदन 30 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक
योग्यता 10वीं पास- ITI सर्टिफिकेट
चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट (कोई एग्जाम नहीं)
नोटिफिकेशन रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन Pdf

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button