Blog

सिरसा अण्डरब्रिज आज से चार दिन के लिए हुआ बंद, आवाजाही रोक कर फिर से रेलवे करेगी मरम्मत कार्य

भिलाई। ठोस मरम्मत के महज सात से आठ महीने में ही भिलाई-3 की सिरसा रेलवे अण्डरब्रिज सुगम आवाजाही के लायक नहीं रही। नव निर्माण के बेहद कम समय में ही जर्जर हो चुकी सड़क का मरम्मत पिछले दिसंबर महीने में ही रेलवे ने कराया था। तब इस काम में मजबूती और गुणवत्ता के दावे किए गए थे। लेकिन यह दावा खोखला साबित हो गया। अंतत: रेलवे ने फिर एक बार इसका मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए आज 28 से 31 अगस्त तक सिरसा अण्डरब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

image 29

भिलाई-3 सिरसा गेट से ग्राम सिरसा कला की ओर जाने वाले रास्ते में रेलवे ने करीब 13.50 करोड़ की लागत से अण्डरब्रिज का निर्माण किया है। अण्डरब्रिज का जब से निर्माण हुआ है, तब से लगातार इसमें पानी भर जाने की शिकायत मिल रही है। अण्डरब्रिज के भीतर सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। अण्डरब्रिज की टूटी जाली में दुपहिया चालक फंसकर भी गिर रहे हैं। अंडरब्रिज से पानी की निकासी के लिए नाली बनाकर, उसके ऊपर ग्रील का फ्रेम लगा दिया गया था। वह फ्रेम टूट चुका है। इसकी वजह से इस पर से गुजरने पर वाहन से गंदा पानी लोगों के कपड़ों तक पहुंच रहा था।

CEC

आखिरकार अण्डरब्रिज की जर्जर हालत को देखते हुए रेलवे ने इसका फिर एक बार मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 28 अगस्त की सुबह 8 बजे से 31 अगस्त की शाम 6 बजे तक अण्डरब्रिज के दोनों ओर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले साल 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अण्डरब्रिज को बंद कर मरम्मत कार्य किया गया था। तब रेलवे ने मजबूती और गुणवत्ता का हवाला देकर दावा किया था कि अण्डरब्रिज में दो से चार साल तक कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन सात से आठ महीने में ही उस दावे की पोल खुल गई है।

Untitled design

तय करना पड़ेगा अतिरिक्त रास्ता
अण्डरब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए आज से चार दिन तक बंद किया गया है। इस वजह से यहां से गुजरने वालों को अब जी केबिन होकर, करीब 4 किलोमीटर घूमकर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा। सिरसा अण्डरब्रिज से भिलाई-3 की ओर आवाजाही करने वालों की अच्छी खासी संख्या है। पाटन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीण इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारी और पार्थिवी कालेज के परीक्षार्थियों का सफर भी इसी अण्डरब्रिज से तय होता है। अब चार दिन तक ऐसे लोगों को जी केबिन से चरोदा होकर आना जाना पड़ेगा।

The post सिरसा अण्डरब्रिज आज से चार दिन के लिए हुआ बंद, आवाजाही रोक कर फिर से रेलवे करेगी मरम्मत कार्य appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button