राहुल योगराज के नेतृत्व में भाजयुमो और ज्यादा मजबूत होगी, युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा
दक्ष के शानदार कदम से अभिभूत हो उठे योगराज
भिलाई। भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य के नेतृत्व में नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल योगराज टिकरीहा का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने सड़क मार्ग से रायपुर के लिए निकले राहुल योगराज का धरसींवा के चरोदा से लेकर रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जगह जगह स्वागत किया गया। भाजपा युवानेता दक्ष वैद्य भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली निकालकर नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल योगराज का स्वागत करने पहुंचे। दक्ष वैद्य धरसींवा, बंजारी धाम, भनपुरी चौक, खमतराई बाजार चौक, फाफाडीह चौक,जय स्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक,तेलीबांधा चौक, मेक इन इंडिया चौक,वीआईपी चौक, फुंडहर चौक, अटल चौक और प्रदेश भाजपा कार्यालय तक प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल योगराज की रैली में शामिल रहे। दक्ष वैद्य अपनी गाड़ी में फूलों का जखीरा लेकर चल रहे थे। दक्ष वैद्य और उनके साथी सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे रास्ते भर राहुल योगराज पर लगातार पुष्प वर्षा करते रहे।

दक्ष वैद्य ने पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल योगराज का आत्मीय अभिनंदन किया। दक्ष वैद्य द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक स्वागत से राहुल योगराज अभिभूत हो उठे और उन्होंने गले लगाया। दक्ष वैद्य ने कहा है कि प्रदेशाध्यक्ष राहुल योगराज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा एवं भाजयुमो और ज्यादा मजबूत होगी, युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। हम सभी साथी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं नव नियुक्त प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरीहा के सपनों के अनुरूप विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूरी ताकत लगाकर योगदान देंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा ब्रिगेड प्रदेश संगठन मंत्री स्वराज मुदलियार, प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला, युवा ब्रिगेड महिला सेल विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष सानिया खोखर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पाठक, महासचिव ऋषभ पांडे,छात्र ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला, आदित्य देशलहरे, स्वतंत्र पटेल, हर्ष वर्मा, आशीष गायकवाड, उपाध्यक्ष आदित्य देशलहरे, छात्र ब्रिगेड महामंत्री निखिल श्रीवास, रामेश्वर देवांगन, छात्र ब्रिगेड उपाध्यक्ष विकास बघेल, लोकेश बघेल, हेमचंद साहू, संदीप सोना, लव साहू, प्रवीण साहू, वीर धीवर, रोहित ठाकुर, आयुष सिंह, प्रिंस सिंह, ईशान मालिक, श्रीनिवास राव, अमोल दिवाकर, अमिताभ बनर्जी, टिंकू सिंह, प्रेम सिंह, अमित टंडन, रमेश खूंटे, सुनिल साहू, नरेश निर्मलकर, आशीष झा, पंकज त्रिपाठी, सुमित झा, अमित देवांगन, सुरेश सेन, बसंत प्रधान, हिमांशु अग्रवाल, दीपक सिंह, संजय पासवान, योगेश्वर त्यागी, गुरप्रीत सिंग, सुनिल सिंह, मिलिंद धनी, बाबू जफर, सुरेश पाटले, वैभव त्रिवेदी, श्रीनु राव, महेंद्र तांडी, करन सोनवानी, मनोज तिवारी, विनोद भारती, पदुम घृतलहरे, दिपक कशयप, भूपेंद्र मानिकपुरी, रजनी भारती, भानुप्रताप घृतलहरे, अमित साहू, दिवाकर सेन, राजेश चौहान, आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा, नेमीचंद साहू, रवि सेन, कुशल साहू, पप्पू साहू नितिन पटेल, अभय टंडन, रमेश विश्वकर्मा, रवि साहू, गोपाल यादव, नितिन वर्मा, संतोष साहू, राहुल देव, प्रमोद मंडावी, दीपक बघेल, टिंकू ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए, सोमेश महेश्वरी, देव पांडे, अविनाश वर्मा,परमानंद महेश्वरी, आशीष विश्वकर्मा, अनिल मंडारिया, दीपेश देशमुख, राजेश माने,चंद्रशेखर प्रसाद समेत हिन्द सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
The post दक्ष वैद्य के नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल योगराज का भव्य ऐतिहासिक स्वागत appeared first on ShreeKanchanpath.