रायपुर। अपराध का ग्राफ इस हद तक बढ़ गया है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आए हत्या, लूटपाट, मारपीट के कई वारदात सामने आते रहते हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कार्रवाई की जाती है लेकिन बावजूद इसके इन अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जो बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के रामनगर से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी थाना के रामनगर चौकी इलाके का है। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक महिला का नाम फेकन बाई साहू है जो कि अपने नाती के साथ रहती थी। देर रात जब वे घर पर सो रही थी तब अज्ञात आरोपी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।
The post राजधानी में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.