छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में महासमुंद जिले 15 खिलाड़ियों ने जीता पदक

राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में महासमुंद जिले 15 खिलाड़ियों ने जीता पदक

चतुर्थ राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप का आयोजन आज दिनांक 23 अगस्त से 24 अगस्त तक स्वामी विवेकानंद सभा ग्रह दुर्ग मै आयोजित किया गया जिसने महासमुंद जिले से 15 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 5 स्वर्ण 7 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रौशन किया जिसमें उपेंद्र प्रधान ,मीरा पंडा, राकेश साहू,सौरांश सिंग,पायल साहू स्वर्ण पदक अनन्या प्रधान, पूनम साहू ,संजना मुन्ना ,मंजू खूंटे ,हरिशंकर देवांगन ,वामदेव ठाकुर रजत पदक योगिता खूंटे, रोशनी यादव, कृतिका यादव, कांस्य पदक प्राप्त किए है कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है जिसमें मेडल लगने पर शासन द्वारा खिलाड़ियों को नगद राशि से सम्मानित किया जाता है एवं राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप जो कि गुजरात मै होने वाली है उसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे यह जानकारी जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद को प्राप्त होने पर बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए और कहा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने लिए हर संभव प्रयास करने को कहा कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के सचिव उपेंद्र प्रधान ने शुभकामनाएं दिए क्षेत्र के भाजपा मंडल के सदस्य कैलाश चंद्र अग्रवाल,मनोज बारीक, अरविंद मिश्रा, विजय पटेल, प्रहलाद पटेले सुशील मेहर,जय कृष्ण भोई, प्रसन्न प्रधान, उमाशंकर निराला, झिरी लाल, प्रीतेश कुमार, मुकेश दुबे, मुकेश ठाकुर आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का स्वागत पुष्प हार एवं मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दिए एवं हर्ष वक्त किए कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल, भूपत साहू मनीष साहू नीलिमा मैडम आदि के नेशनल चैम्पियनशिप में चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा निरंतर अभ्यास करते रहे सभी उपस्थित अतिथियों एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त उपेन्द्र प्रदान ने किए ।।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button