Blog

सनकी आशिक की करतूत : गंडई में प्रेमिका के पति को मारने तोहफे में भेजा बम, होम थिएटर में भरा था बारूद

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सनकी आशिक ने अपनी प्रमिका के पति को मारने के लिए ऐसी साजिश रची जिसके बारे में जिसने भी जाना उसके होश उड़ गए। दरअसल सनकी आशिक ने होम थिएटर के स्पीकर में बारूद प्लांट किया और पार्सल भेज दिया। किस्मत अच्छी थी वरना पूरा इलाका धमाके से दहल जाता। इस पूरे मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह पूरा मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंड़ई थाना क्षेत्र का है। शनिवार को पुलिस ने इस पूर मामले का भांडाफोड़ किया। दरअसल गंडई निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा जो कि नया होम थिएटर लग रहा था। पार्सल उठाने पर अफसार को शक हुआ क्योंकि स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था। इलेक्ट्रिशियन होने के कारण अफसार ने खतरा भांप लिया और और सावधानी से पार्सल खोला तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। स्पीकर के भीतर से जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डिटोनेटर निकला। उसने तुरंत पुलिस को खबर दी।

CEC

सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। जांच में पता चला कि स्पीकर के अंदर छिपाया गया विस्फोटक इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि जैसे ही उसे बिजली के स्रोत से जोड़ा जाता करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुँचकर जोरदार धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण ही घातक छर्रों में बदल जाता। शातिर ने किसी फिल्मी सीन की तरह इसे प्लान किया था।

Untitled design

मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस पूरी प्लानिंग के मास्टरमाइंड विनय वर्मा के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने विनय वर्मा को हिरासत में लिया। इस पूरी प्लानिंग में अकेला विनय वर्मा नहीं था बल्कि उसके और भी साथी शामिल थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और आरोपियों पर हत्या की साजिश,विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

दुर्ग की पत्थर खदानों से लाए जिलेटीन
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। इनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला भी शामिल है। आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने यूट्यूब ट्यूटोरियल देखकर बम बनाना सीखा था, फिर अन्य आरोपियों की मदद से बारूद और डेटोनेटर की व्यवस्था की थी। विनय ने बड़े स्पीकर(Home Theater) के अंदर छुपाकर बम तैयार किया था। इसे पैक कर इस पर इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो लगाकर गंडई में अफसर खान को मारने की नियत से उसके घर भेजा था।

The post सनकी आशिक की करतूत : गंडई में प्रेमिका के पति को मारने तोहफे में भेजा बम, होम थिएटर में भरा था बारूद appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button