डॉ., मिनकेतन दाश आमंत्रित…….. ..इस्पातनगरी राउरकेला के पब्लिक लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में 13 अगस्त 2025 को वर्ल्ड चैरिटी वेल फेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल सम्मान समारोह में फुलझर अंचल के राष्ट्रभाषा सेवी एवं साहित्यकार डॉ.मीनकेतन दास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। राष्ट्रीय महत्व के इस प्रान्तीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ.दास ने समाज सेवी संगठन की इस महानतम सेवा के लिए आयोजन समिति को विशेष साधुवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा-जहाँ हमारी दृष्टि नहीं पहुंच पाती ऐसे स्थानों में अपने विशिष्ट कार्य सम्पादन करने वाली प्रतिभाओं को एक मंच में आमंत्रित कर उनका सम्मान करना,समग्र समाज का सम्मान है। नृत्य,गायन,वादन,चित्रकारी,शिक्षण,क्रीड़ा,साहित्य सृजन,समाज सेवा,स्वास्थ्य सेवा,जनसेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन जहाँ अन्यतम प्रतिभा के धनी साधकों को उत्साहित, उल्लसित व ऊर्ज स्वित करेगा वहाँ हमारे समाज के नव युवकों का समयोचित मार्गदर्शन भी करेगा,जिससे समाज को नई दिशा और प्रगति को गति मिलेगी। मीडिया को दिये अपने बयान में डॉ.मीनकेतन ने कहा कि मेरे मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का उद्घाटन किया गया तथा विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,मुझे गर्व एवं प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित पुरस्कार ग्रहीता तथा पुरस्कार दाताओं के सम्मान में डॉ.मीनकेतन दास ने उड़िया व हिन्दी में अपनी पंक्तियाँ समर्पित की। विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित स्थानीय विधायक दुर्गा चरण तंती जी,पूर्व विधायक रबि देहुरी जी,कोशल सुन्दरी डॉ.सुष्मिता मेहेर जी,पाश्चिमांचल मीडिया समन्वयक अक्षय सराफ जी,ज्योतिषविद् डॉ.कृष्ण वल्लभ नायक जी,समाज सेवी प्रसन्न त्रिपाठी जी,प्रशांत शतपथी जी,लाइफ कोच फाउंडर राजेन्द्र प्रसाद पंडा जी आदि का सम्मान करते हुए विशिष्ट अतिथियों के करकमलों भी सम्मान प्रदान कराया गया।

0 2,612 1 minute read