Blog

दुर्ग में लिफ्ट देने के बहाने राहगीर से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सुनासान जगह पर मारपीट कर की लूट

भिलाई। दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के बहाने राहगीर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पहले लिफ्ट दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और उसके बाद उसके पास रखे 61 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में राहगीर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धमधा निवासी विश्वजीत मन्ना मछली बीज का व्यापार करता है। 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे मछली बीज को लेकर आईचर वाहन में धमधा से धमतरी गया था। धमतरी में मछली बीज को बेचकर वहां से 61,530 रुपए नगदी कैश लेकर वापस दुर्ग बस स्टेशन में रात्रि करीबन 9.40 बजे पहुंचा।  दुर्ग बस स्टेशन से आटो करके ग्रीन चौक पहुंचा। ग्रीन चौक में गाड़ी का इंतजार कर रहा था लेकिन धमधा जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी। इस दौरान ग्रीन चौक एक बाईक में दो लडके आये और पूछा कि कहां जाना है। तो मैं बोला कि मुझे धमधा जाना है। दोनों बोले हम खैरागढ जा रहे हैं आपको धमधा में छोड देंगे।

image 13

विश्वजीत को उन दोनों ने अपनी बाइक के बीच में बैठाया और जब हम सांई कालोनी के सामने, खण्डेलवाल राईस मिल के पास चिखली लगभग 10.15 बजे पहुंचे तो दोनों ने गाडी रोका और अंदर के तरफ खाली प्लाट में ले जाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने विश्वजीत से मारपीट कर उसके जेब में रखी नगदी 61 हजार 530 रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पास में एक कार वाले से फोन लेकर उसने अपने घर पर सूचना दी। घरवालों की सलाह पर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बाइक चलाने वाला काला कलर का शर्ट, दिखने में पतला, रंग गोरा, लगभग 18 से 20 वर्ष का लग रहा था। पीछे बैठने वाला व्यक्ति सफेद कलर का शर्ट पहन हुआ था और रंग गोरा, शरीर दुबला पतला, उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष का लग रहा था। दोनो छत्तीसगढी में बात कर रहे थे।

book now

The post दुर्ग में लिफ्ट देने के बहाने राहगीर से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सुनासान जगह पर मारपीट कर की लूट appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button