अब आपको डिजिटल बैंकिंग करते वक्त न तो OTP चाहिए, न फिंगरप्रिंट। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसमें सिर्फ चेहरे की पहचान से आप बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। यानी अब आपकी मुस्कान ही पासवर्ड बन गई है।
ये सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सिस्टम के तहत तैयार की गई है। इसमें ग्राहक अपने चेहरे की पहचान के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन कर सकेंगे, जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी।
बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत
बुजुर्गों, दिव्यांगों और जिनके फिंगरप्रिंट मिट चुके हैं, उनके लिए ये सुविधा वरदान जैसी है। उन्हें बार-बार फिंगरप्रिंट
गुजरना पड़ेगा। सिर्फ कैमरे के सामने चेहरा दिखाइए और काम हो जाएगा।
हेल्थ इमरजेंसी में भी फायदेमंद
अगर कोई बीमार है, या ऐसी स्थिति है जहां शारीरिक संपर्क संभव नहीं, वहां ये फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक बेहद काम की साबित होगी। यह सुविधा सुरक्षित बैंकिंग का एक नया रास्ता खोल रही है।
IPPB का फोकस: सम्मान के साथ बैंकिंग
IPPB के एमडी और सीईओ आर. विश्वेस्वरन ने कहा, “हम चाहते हैं कि बैंकिंग सिर्फ सुलभ न हो, बल्कि सम्मानजनक भी हो। यह तकनीक उन लोगों को साथ लाने का जरिया है, जो अब तक OTP या बायोमैट्रिक की वजह से पीछे छूट जाते थे।”