रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश अपने पूरे शबाब पर है। सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के मामले में छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला सर्वाधित प्रभावित है। यहां प्रदेश का सर्वाधिक बारिश रिकार्ड किया गया है। भारी बारिश के कारा सकेतवा बांध में दरारें पड़ गई हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंस गई है। भारी बारिश होने पर बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। वहीं पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 1 जून से अब तक 603.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर सहित राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इधर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 936.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 315.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

रायपुर संभाग के रायपुर जिले मे 559.2 मिमी, बलौदाबाजार में 545 मिमी, गरियाबंद में 464.2 मिमी, महासमुंद में 519.8 मिमी और धमतरी में 476.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर जिले में 650.8 मिमी, मुंगेली में 657.1 मिमी, रायगढ़ में 762 मिमी, जांजगीर-चांपा में 836 मिमी, कोरबा में 661.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 617.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 578.1 मिमी, सक्ती में 708.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

दुर्ग संभाग के दुर्ग जिले में 495 मिमी, कबीरधाम में 450.2 मिमी, राजनांदगांव में 534.9 मिमी, बालोद में 568.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 727.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 443 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में 437.9 मिमी, सूरजपुर में 758.4 मिमी, जशपुर में 701.8 मिमी, कोरिया में 691.5 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 648.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। इसी प्रकार बस्तर संभाग बस्तर जिले में 705 मिमी, कोंडागांव में 430 मिमी, नारायणपुर में 556 मिमी, बीजापुर में 772.2 मिमी, सुकमा में 485 मिमी, कांकेर में 582.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 644.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
The post छत्तीसगढ़ में मानसून : बलरामपुर में रिकार्ड बारिश, बांध टूटने का मंडराया खतरा, जानिए प्रदेश के बाकि जिलों का हाल appeared first on ShreeKanchanpath.