भिलाई। शास्त्री नगर कैंप-1 में बीती रात दो भाइयों को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को सोमवार को छावनी पुलिस ने जुलूस निकाला। जिस जगह पर बदमाशों ने चाकूबाजी की थी वहां सीन रीक्रिएट करने के साथ ही चारों आरोपियों को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया गया। इस दौरान बदमाश कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगते दिखे। इस दौरान शास्त्री नगर के लोग बाहर निकल गए और यह नजारा देखने लगे।
बता दें रविवार आधीरात को छावनी पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर कैंप-1 में कुछ लोगों के बीच काफी विवाद हुआ है। वहां दो भाइयो को चाकू मारने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुरानी रंजिश में प्रतीक वासनिक व उसके भाई अश्विन को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। यहां से प्रतीक की गंभीर हालत हो देखते हुए उसे बीएम शाह रेफर किया गया। बीएम शाह में आधीरात को उसका ऑपरेशन किया गया हालांकि अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कान पकड़कर बदमाशों ने मांगी माफी
इधर घटना के बाद छावनी पुलिस ने आधी रात को ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने दल बल के साथ दबिश दी और रात 3 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक आरोपी को जिम के अंदर से दबोचा गया। साथ ही तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा। पकड़े आरोपियों में पुरुषोत्तम यादव, तुषार निर्मलकर, राकेश साहू और चरनू को गिरफ्तार किया गया।
शास्त्री नगर में आरोपियों को घुमाया
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को छावनी पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया। इसके लिए चारों आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाया गया। घटना स्थल पर मौजूद गवाहों से आरोपियों की पहचान कराई गई और यह भी जानकारी ली कि किस प्रकार हमला हुआ। इसके बाद पुलिस से भी आरोपियों को शास्त्री नगर में पैदल घुमाया। इस दौरान आरोपी बोलते रहे कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है। सीन रीक्रिशन के बाद पुलिस आरोपियों को वापस थाने ले गई।
The post Bhilai Breaking : शास्त्री नगर में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, मांफी मांगते दिखे आरोपी appeared first on ShreeKanchanpath.