रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने मंत्रालय महानदी भवन में प्रेसवार्ता के जरिए पीएम आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने मीडियो को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार को केन्द्र से पीएम आवास योजना के लिए राशि जारी की लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपना अंश नहीं मिलाया और गरीबों को आवासों से वंचित रखा। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की और इसे अधूरा छोड़ दिया। इसके अधूरे काम को भी छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है।

बता दें केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की रात को विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने प्रवास के दौरान अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी सौंपेंगे। आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे।

सरकार बनने के बाद 8 लाख से ज्यादा आवास आबंटित
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों के प्रति काफी संवेदनशील है। सीएम विष्णुदेव साय की सराहना की जानी चाहिए जिन्होंने इतने कम समय में गरीबों को पक्का मकान देने का वादा पूरा किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनने के बाद केन्द्र की ओर 8 लाख 47 हजार पीएम आवास आबंटित किए गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ आए आवास बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में हमने योजना के तहत 3 लाख 3 हजार पीएम आवास और बढ़ा दिए। 2018 की आवास प्लस की सूची में अब केवल 3 लाख 767 हितग्राही बचे थे। आज मैं बचे हुए मकान की स्वीकृति का पत्र सौंपूंगा। इसके बाद कोई हितग्राही नहीं बचेगा।

हर गरीब को पक्का मकान देने का है वादा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा है। देश का एक भी गरीब आवास से वंचित नहीं रहेगा यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी है मुमकिन है। छत्तीसगढ़ में पात्र हितग्राहियों को लगातार आवास आबंटन हो रहा है और अब धीरेधीरे इनकी संख्या भी कम हो रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा केन्द्र के पास गरीबों को पक्का मकान देने के लिए पैसों की कमी नहीं है। राज्य सरकार अपने अंशदान के साथ इसे पूरा करे। इस मामले में छत्तीसढ़ सरकार ने सराहीनीय कार्य किया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी आवास
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने यहां आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली व नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों को भी पीएम आवास देने का निवेदन किया था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने 15 हजार आवास केवल आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए स्वीकृत किया। 2 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त की राशि भी अंतरित की। उन्होंने आवास निर्माण की पहली किस्त प्रति परिवार 40-40 हजार रुपए के मान से कुल दस करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में अंतरित किए। प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बाद बन रहे सड़कों व पुल पुलियां से संबंधित जानकारी भी साझा की। प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
2,900 सरोवरों का निर्माण पूरा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मिशन अमृत सरोवर का काम भी चल रहा है। 2,900 सरोवरों का निर्माण हुआ है। अब 192 स्थलों का चयन हुआ है। वॉटरशेड की स्कीम है, जिसमें पुरानी जलसंरचना को ठीक करना और नई बनाना शामिल है। इसके अंतर्गत हम राशि देने का काम कर रहे हैं। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने 42,671 किमी सड़कों का निर्माण किया है, 447 पुल बनाए हैं। जनमन योजना में 715 सड़कों के निर्माण का काम 1,698 करोड़ रुपये से चल रहा है।
3 लाख 23 हजार दीदी बनी लखपति
केन्द्रीय मंत्री ने कहा आजीविका मिशन यहाँ बहुत अच्छा काम कर रहा है। 2 लाख 71 हजार समूह में 29 लाख बहनें जुड़ी हैं, इनमें से 4 लाख 32 हजार बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य लिया है। इस साल 2 लाख लखपति दीदी बनाना था लेकिन इस साल 3 लाख 23 हजार दीदी लखपति बन चुकी हैं। 24 लाख किसानों की किसान आईडी यहाँ बन चुकी है। कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बहुत उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यहाँ उत्पादन बढ़ाने, फल सब्जी का उत्पादन करने का काम हो, बेहतर काम हो रहा है। कृषि विकास योजना, पर ड्रॉप, मोर क्रॉप, मेकेनाइजेशन के लिए 215 करोड़ 3 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है।
The post छत्तीसगढ़ दौरे पर शिवराज सिंह चौहान : कांग्रेस को घेरा, बोले- केन्द्र से राशि मिलने के बाद भी कांग्रेस ने नहीं बनाए गरीबों के मकान appeared first on ShreeKanchanpath.