कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पेड़ पर युवक की फंदे पर लटकी लाश मिलने से सनसनी मच गई। गांव वालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई और गांव के ही एक दूसरे शख्स पर आरोप लगाते हुए उसके घर पर हमला कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थिति को संभालने के लिए एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रित करने और गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
यह पूरा मामला थाना रेंगाखार क्षेत्र का है। रविवार की सुबह पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली। युवक की पहचान गांव के ही युवक के रूप में की गई है। फंदे पर लटके युवक की हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने गांव के ही एक शख्स पर आरोप लगाया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संदेही के घर को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस गांव की स्थिति को संभाल लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
The post Kabirdham : फंदे पर लटका मिला युवक कर शव, हत्या की आशंका में ग्रामीणों ने संदेही के घर पर किया हमला appeared first on ShreeKanchanpath.