सुकमा। छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित इटकल गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में 3 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन पांचों की हत्या जादू-टोना के शक में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास स्थित इटकल गांव में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना उम्र 60 साल, मौसम बुच्चा उम्र 34 साल, मौसम बिरी, मौसम अरजो उम्र 32 साल, करका लच्छी के रूप में हुई है। इन सभी को लाठी डंडे से बुरी तरह से पीटा गया जिससे इनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने इस मामले में गांव के ही सवलम कन्ना, सवलम लच्छा, कारम सत्यम, कुंजाम मुकेश व पोड़ियाम एंका को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उन्हें पारिवारिक रूप से लगातार नुकसान हो रहा था। इनको शक था कि इन पर जादू टोना हुआ है। इसी जादू टोना के शक में इन सभी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। रविवार को आरोपी उनके घर में घुस गए और इसके बाद लाठी-डंडे से पीटते चले गए। इसके कारण पांचों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
The post छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, जादू टोना के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान appeared first on ShreeKanchanpath.