नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां आठ नक्सलियों ने हिंसा छोड़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
नारायणपुर के एसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि गुरुवार को कुल 8 नक्सलियों, 4 महिलाओं और 4 पुरुषों ने आत्मसमर्पण किया। वे मुख्य रूप से हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल थे। हमारे पिछले ऑपरेशन में, हमने उनके हथियारों का जखीरा बरामद किया था। नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सल आत्मसमर्पण व पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 के बारे में जानकारी है। उनमें से बहुत से हिंसा को छोड़कर समाज मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं। यह उनके लिए इसे छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का एक अच्छा अवसर है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

The post नारायणपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर… 4 महिला माओवादी भी शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.