भिलाई। रिसाली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पैरेंट्स ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि स्कूल में बच्ची से यौन शोषण हुआ है। इस मामले पैरेंट्स द्वारा दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग गई। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन दोषी को बचाने का प्रयास कर रहा है। पैरेंट्स ने पुलिस पर भी सांठगांठ का आरोप लगाया। बहरहाल घंटों चले हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन व पुलिस के आश्वासन के बाद पैरेंट्स शांत हुए।
मिली जानकारी के अनुसार रिसाली डीपीएस में शुक्रवार की सुबह भारी संख्या में पैरेंट्स पहुंच गए। डीपीएस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्कूल के मेन इंट्री तक पहुंचे। स्कूल परिसर में पैरेंट्स ‘वी वांट जस्टिस’ का नारा लगा रहे थे। इस दौरान प्राचार्य से मिलने की मांग कर रहे थे। पैरेंट्स का हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने थाने को सूचना दी। मौके पर ASP सुखनंदन राठौर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई।
स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप
पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़ हुई है। बताया जा रहा है कि घटना 5 जुलाई की है। बच्ची जब घर पहुंची तो काफी डरी हुई थी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए। पैरेंट्स का कहना है कि डॉक्टर ने यौन शोषण की पुष्टि की है। पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल की आया बच्ची को वॉशरूम के पास छोड़कर चली गई इसके बाद उससे यौन शोषण हुआ है। परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। प्रबंधन ने मामले में एफआईआर का भरोसा दिलाया लेकिन मामले को दबा दिया।
बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चों के परिजन
स्कूल प्रबंधन द्वारा मामला दबाने के प्रयास के बाद शुक्रवार को पैरेंट्स आक्रोशित हो गई। जिस बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ उसके माता-पिता के सपोर्ट में सैकड़ों पैरेंट्स स्कूल पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। पैरेंट्स ने इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर दोषी को बचाने का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी सुखनंदन राठौर ने भी कहा कि बच्ची से यौन शोषण नहीं हुआ है। इसके बाद पैरेंट्स और भी आक्रोशित हो गए और पुलिस पर स्कूल प्रबंधन से सांठगांठ का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ने के बाद स्कूल परिसर में पैरेंट्स की मीटिंग हुई जिसमें प्रचार्य भी शामिल हुए। प्राचार्य ने भी बच्ची से यौन शोषण होने की बात से इंकार किया है। वहीं पैरेंट्स ने मांग की है कि इस मामले की एसडीएम स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाए।
The post Bhilai : डीपीएस में रिसाली में बच्ची से यौन शोषण…. पैरेंट्स ने मचाया जमकर हंगामा… स्कूल प्रबंधन पर लगे यह आरोप appeared first on ShreeKanchanpath.