Blog

Chhattisgarh Professional Examination: जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर पद के लिए परीक्षा कल, जिले में बनाए गए 17 एग्जाम सेंटर

हाफ शर्ट और चप्पल पहनकर आना होगा परीक्षा केन्द्र, पर्स, बेल्ट, घड़ी सब वर्जित है
15 मिनट पूर्व प्रात: 9.45 बजे से प्रवेश बंद हो जाएगा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 20 जुलाई 2025 को जल संसधान विभाग में उप अभियंता सिविल व उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में जल संसधान विभाग में उप अभियंता सिविल व उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश-
परीक्षार्थी यदि सांस्कृतिक पोशाक अथवा धर्म से संबंधित धार्मिक परिधान के वस्त्र धारण कर परीक्षा केन्द्र में आते हैं तो वह कम से कम 2.30 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पंहुचे ताकि समय पर उनका फिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पंहुचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रात: 09.45 बजे बंद कर दिया जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।

image 13

हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आयें। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा।

book now

मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाए। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये। किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णत: वर्जित है। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अत: इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व कर लेवें। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।

The post Chhattisgarh Professional Examination: जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर पद के लिए परीक्षा कल, जिले में बनाए गए 17 एग्जाम सेंटर appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button