Blog

‘कनेक्टकॉन-2025’ में जनसंपर्क की नई चुनौतियों और अवसरों पर राष्ट्रीय मंथन

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के जनसंपर्क विभाग ने विश्व जनसंपर्क दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भिलाई निवास में राष्ट्र स्तरीय पीआर कॉन्क्लेव ‘कनेक्टकॉन-2025’ का आयोजन किया। ‘कनेक्ट. कम्युनिकेट. क्रिएट.’ थीम पर आधारित इस एकदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन संयंत्र के निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्र ने कार्यपालक निदेशकों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनसंपर्क अब केवल प्रेस ब्रीफिंग तक सीमित न रहकर संस्थागत विकास का रणनीतिक आधार बन चुका है। उन्होंने भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प और इस्पात उद्योग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

image 13
image 18

कार्यक्रम में राउरकेला, बोकारो, कॉर्पोरेट कार्यालय, वीआईएसएल, सीएफपी सहित भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक (जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने स्वागत भाषण में आयोजन का उद्देश्य और सत्रों का परिचय दिया।

book now

पहले सत्र में विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों ने जनसंपर्क की रणनीतियों, गतिविधियों और नवाचारों पर प्रस्तुतियां दीं। वक्ताओं में एस.एस. पटनायक (राउरकेला), एल. प्रवीण कुमार (वीआईएसएल), सुश्री श्यामली लोखंडे (सीएफपी), अभिनव शंकर (बीएसएल), मानिक भार्गव और सुश्री समन्विता घोष (कॉर्पोरेट) तथा श्रीमती अपर्णा चंद्रा (बीएसपी) शामिल रहे। सत्र की अध्यक्षता अनुप कुमार दत्ता ने की।

image 19

इसके बाद ‘जनसंपर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग’ पर पैनल चर्चा हुई, जिसका नेतृत्व योगेश शास्त्री श्री सौरभ सिन्हा ने किया। ‘सोशल मीडिया में नैतिकता और चुनौतियां’ विषय पर दूसरे पैनल सत्र का संचालन एस.पी.एस. जग्गी और अमूल्य प्रियदर्शी ने किया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र की लघु फिल्मों का प्रदर्शन और क्विज़ का आयोजन भी हुआ।

‘मेक एन एड’ रचनात्मक विज्ञापन प्रतियोगिता में अभिनव शंकर प्रथम, एल. प्रवीण कुमार द्वितीय और नितिन अग्निहोत्री तृतीय रहे। समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने कहा कि रचनात्मक आलोचना और सकारात्मक कहानियों के माध्यम से संस्थान की छवि सशक्त होती है। धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत तिवारी ने दिया और संचालन श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने किया। प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बताते हुए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

The post ‘कनेक्टकॉन-2025’ में जनसंपर्क की नई चुनौतियों और अवसरों पर राष्ट्रीय मंथन appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button