भिलाई। महिला से जान पहचान का फायदा उठाकर सेक्टर-7 निवासी शख्स ने पहले एक कार फाइनेंस कराई और कार सहित फरार हो गया। महिला ने अपने बेटे के नाम पर कार फाइनेंस कराकर दी थी। मासिक किराया व किश्त पटाने का भरोसा दिलाया। एक साल तक सब ठीक था और उसके बाद कार सहित शातिर शख्स फरार हो गया। किश्त टूटने के बाद महिला ने उसकी पता साजी की तो उसके घर पर ताला लगा मिला। इस मामले में मोहन नगर थाने में महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 316(2) , 316(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
इस मामले में कादम्बरी नगर दुर्ग निवासी कुलदीप कौर (59) ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सड़क 29 सेक्टर-7 निवासी सुखविन्दर सिंह कडीयाला से उनकी पुरानी पहचान थी। करीब दो साल पहल सुखविन्दर महिला के घर गया और कहा की मुझे एक कार फाईनेंस कराकर देदों में उसका किराया दूंगा तथा जो मासिक किश्त होगी वह भी पटा दूंगा।

इसके बाद महिला ने अपने छोटे बेटे गगन प्रीत सिंह सेठी के नाम से एक कार मारुती स्विफ्ट नंबर CG 07 CL 2925 महिन्द्रा फाइनेंस से फाइनेंस करवा करवाकर माह जनवरी 2023 में उसे दे दिया। कार का किराया 13000 रुपए महीना और कार की मासिक किस्त 15600 रुपए हर महीने दे रहा था। कुछ माह तक उसने कार का किराया व मासिक किस्त पटाया लेकिन माह अप्रेल 2024 से उसने मेरे कार का किराया व किश्त दोनों ही बंद कर दिया। जब उनके सेक्टर 7 स्थित घर पहुंचे तो पता चला कि वह कार सहित फरार हो गया है। फोन करने से बंद बता रहा है। महिला की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post Bhilai Crime : पहचान का फायदा उठाकर महिला से ठगी, कार फाइनेंस कराकर फरार हुआ शख्स… केस दर्ज appeared first on ShreeKanchanpath.