रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के आईएएस व आईपीएस सहित राज्य प्रशासनिक सेवा तथा राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर किया है। इस संबंध में सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बस्तर संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े को आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
साथ ही श्याम लाल धावड़े, द्वारा प्रबंध संचालक, बेवरेजेस कार्पोरेशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत प्रबंध संचालक, छग बेवरेजेस कार्पोरेशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
इसी प्रकार आईएएस एस डोमन सिंह को अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया गया। आईएएस विनीत नंदनवार प्रबंध संचालक, छग बेवरेजेस कार्पोरेशन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के अभिषेक अग्रवाल प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिवमंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
आईपीएस राजेश अग्रवाल बने बलरामपुर जिले के एसपी
प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साथ ही राज्य के तीन आईपीएस व एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज के एसपी आईपीएस डॉ. लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया गया। इसी प्रकार सेनानी, 11वी वाहिनी छस बल, जांजगीर-चांपा आईपीएस राजेश अग्रवाल के पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज पद पर पदस्थ किया गया। पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी, 4थी वाहिनी छस बल माना-कैम्प रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया।
The post Transfer Breaking : आईएएस व आईपीएस अफसरों का तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश appeared first on ShreeKanchanpath.