भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को युवक पर तलवार से हमला करने वाले चचेरे भाई को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ ही पुलिस उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। मामले में अमलेश्वर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास के अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल इस मामले में झीट निवासी हुसैन मोहम्मद ने रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम झीट में बाजार चौक में उसकी चप्पल की दुकान है। सोमवार को लगभग 1:30 बजे वह और उसका बेटा इकबाल मोहम्मद बैठे थे। उसी समय उसके छोटे भाई खैर मोहम्मद का लडका अनीस मोहम्मद आया औैर इकबाल से पुरानी बात को लेकर गाली गलौच करने लगा। एक साल पहले अनीस का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और इस मामले में इकबाल ने अनीस की पत्नी से उसके पिता की बात कराई थी। इसी बात को लेकर वह नाराज था।

सोमवार को वह इकबाल के पहुंचा और गाली देने लगा। इकबाल ने अनीस को गाली देने से मना किया तो वह मुझे आज जान से मार दूंगा कहते हुये वहां से चला गया। लगभग 10 मिनट बाद वापस आया और अपने साथ लाये तलवारनुमा हथियार से इकबाल पर वार कर दिया। उसके सिर पर कई बार प्राणघातक वार किया जिससे उसके सिर, हाथ से खुन निकलने लगा। वह दुकान के पीछे साकम्बरी मंदिर के पास जाकर बेहोश हो गया। इसके बाद अनीस मोहम्मद वहां से हथियार सहित भाग गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपी पकड़ने टीम गठित कर घटनास्थल झीठ में कैंप लगाया गया। आरोपी का लोकेशन पता करने पर आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आरोपी का करंट लोकेशन खरोरा रायपुर पता चलने से प्रधान आरक्षक मनीष कुमार तिवारी एवं आरक्षक राकेश राजपुत को अंतिम लोकेशन पर रवाना किया गया। आरोपी के अपनी पत्नि से मिलने की सूचना पर रायपुरा चौक रायपुर में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनारायण सिंह ध्रुव, एएसआई मानसिंह सोनवानी, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार तिवारी, आरक्षक अजय सिंह, राकेश राजपुत, कुलेश्वर साहू, गौकरण बघेल, चितरंजन देवांगन, दुष्यंत लहरे, रमेश पांडेय व धीरेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।
The post चचेरे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला, अमलेश्वर पुलिस ने रायपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.



