नईदिल्ली। गुरुवार की सुबह दिल्ली-हरियाणा और यूपी में भुकंप के झटकों ने हड़कंप मचा दिया। सुबह 9.04 बजे धरती तेजी से हिली लोगों में दहशत मच गई। इसके बाद लोग घरों व दफ्तर से बाहर निकलने लगे। करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर में भुकंप का केन्द्र था। सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केन्द्र झज्जर, लगे दो झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केन्द्र झज्जर हरियाणा था। झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। अचानक भूकंप का झटका लगने से लोग भयभीत हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। झज्जर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

The post Breaking News : दिल्ली से यूपी तक भूकंप के झटके, 4.4 की तीव्रता… घर दफ्तर छोड़ बाहर निकले लोग appeared first on ShreeKanchanpath.