Blog

उतई में हुए अंधे कत्ल का खुलासा : लूट के इरादे से आए थे बदमाश, विरोध करने पर कर दी हत्या

3 जुलाई को मिली थी लाश, 150 सीसीटीवी कैमरे व 1500 मोबाइल टॉवर की जांच के पकड़ाए आरोपी

भिलाई। सप्ताह भर पहले उतई थाना क्षेत्र में हुई हत्या का मामला दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने विरोध करने पर 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी थी। आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को पूरे एक सप्ताह का समय लगा। इस दौरान पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे व 1500 मोबाइल टॉवर लोकेशन खंगाले तब जाकर सफतला मिली।  आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सामग्री, घटना में प्रयुक्त हथियार एवं स्कार्पियों वाहन जब्त किया गया। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें 3 जुलाई की रात डुण्डेरा मोरिद मेनरोड नहर के पास उतई में अज्ञात आरोपियों व्दारा राजकुमार यादव पिता किशोर यादव (20) पर जानलेवा हमला किया। युवक की इलाज के दौरान अस्पताल मौत हो गई। मामले में धारा 103 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता, संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पृथक पृथक टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु लगाया गया । टीम व्दारा पतासाजी के दौरान आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ पर एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के समय ही वो मोरिद से डुण्डेरा जाने वाले मार्ग पर पैदल आ रहा था, उसे भी स्कार्पियों वाले आरोपियों व्दारा लूटने हेतु दौड़ाया गया था। मरने से पहले घायल अवस्था व्दारा अपने मरणासन्न कथन में भी स्कार्पियों वाहन में सवार आरोपियों के संबंध में बताया गया था। इस आधार पर आसपास के क्षेत्र के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज एवं लगभग 1500 मोबाईल नम्बरों का परीक्षण कर आरोपियों को पकड़ा जाकर पूछताछ पर घटना घटित करना स्वीकार किए ।

office boy girl

आरोपी लोकेश सारथी से पूछताछ में बताया कि वह, राजकिशोर उर्फ छोटू, आकाश उर्फ हड्‌डी देवार, महाराजा देवार, उमेश टण्डन स्कार्पियों गाड़ी से मोरिद आ रहे थे तो रास्ते में स्कूटी वाला अकेले दिखा, जो रूककर मोबाइल से बात कर रहा था। वह, महाराजा देवार एवं आकाश उर्फ हड्‌डी गाड़ी से उतरकर उसका मोबाईल छिनने का प्रयास किए, स्कूटी वाले के मना करने पर, उसके साथ हाथापाई किए। स्कूटी सवार इन पर भारी पड़ने लगा तो गाड़ी में बैठे 03 भी उतरे और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। महाराजा देवार व्दारा पेचकश से उसकी छाती पर वार किया गया, इसने और आकाश अपने पास रखे चाकू से उसके पैर व पेट आदि स्थलों पर वार किए एवं अन्य व्दारा हाथ-मुक्का से मारपीट कर मोबाइल एवं कुछ रकम लूटकर कर फरार हो गए। रास्ते में धौराभाठा मोड के पास हाईवा के ड्रायवर को गाली-गलौज देकर, चाकू दिखाकर उसका मोबाइल एवं पर्स लूटकर फरार हो गए थे।

book now

आरोपियों व्दारा घटना करने के पूर्व योजना बनाई गई थी। पैसों की जरूरत होने पर सुने रास्तों को चिन्हित कर प्लानिंग बनाकर इनके व्दारा पूर्व में छिन्तैई की छोटी-छोटी घटनाएं घटित गई थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ितों व्दारा थानों में नहीं किया गया था। घटना के पूर्व पैसों की जरूरत होने पर आरोपी निखिल ठाकुर अपनी मां का मोबाईल 3000 रुपए में गिरवी रखकर महाराजा देवार को दिया था, ताकि घटना के पूर्व पैसों की जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। घटना के उपरांत महाराजा देवार उसे ज्यादा पैसा देता। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मोबाईल, घटना में प्रयुक्त हथियार एवं स्कार्पियों वाहन को विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1- लोकेश सारथी उर्फ भांचा उम्र 19 वर्ष रामनगर कुम्हारी
2- राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू 20 वर्ष, रामनगर कुम्हारी
3- उमेश टण्डन उम्र 19 वर्ष, चन्द्रमा चौक, खुर्सीपार
4- निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी तीन दर्शन मंदिर छावनी
5- एक अपचारी बालक

The post उतई में हुए अंधे कत्ल का खुलासा : लूट के इरादे से आए थे बदमाश, विरोध करने पर कर दी हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button