शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की नींव है- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सुदूर वनांचल रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम परसाही में शासकीय माध्यमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
कवर्धा, जुलाई 2025।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र रेंगाखार के ग्राम परसाही में नव-निर्मित शासकीय माध्यमिक शाला भवन का विधिवत लोकार्पण किया। यह भवन 11 लाख 48 हजार रूपए की लागत से निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्ण कराया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मेरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री नितेश अग्रवाल, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, एसडीएम रुचि शार्दुल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लोकार्पण अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की नींव है। सुदूर और वनांचल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। ग्राम परसाही में शासकीय माध्यमिक शाला भवन का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय भवन के निर्माण से अब ग्रामीण विद्यार्थियों को बेहतर कक्षा-कक्ष, आधारभूत सुविधाएं एवं अध्ययन का सकारात्मक वातावरण मिलेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसी आवश्यक सुविधाएं भी प्राथमिकता से हर गांव तक पहुंचाई जाएंगी।