दुर्ग / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद द्वारा अंबिकापुर प्रांत अभ्यास वर्ग (आयोजन तिथि: 27 से 29 जून 2025) के सफल समापन अवसर पर कुनाल सिंह राजपूत को दुर्ग विभाग संयोजक के महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है।
कुनाल सिंह राजपूत परिषद के एक सक्रिय, प्रतिबद्ध एवं अनुभवी कार्यकर्ता रहे हैं। पूर्व में उन्होंने संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ किया है। संगठन के प्रति उनकी दृढ़ निष्ठा, नेतृत्व क्षमता एवं समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए यह नियुक्ति की गई है।

उनकी नियुक्ति से परिषद को दुर्ग विभाग में संगठनात्मक विस्तार, छात्र-कल्याण एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में और अधिक गति प्राप्त होगी। परिषद को पूर्ण विश्वास है कि राजपूत के नेतृत्व में दुर्ग विभाग नए आयाम स्थापित करेगा।

The post कुनाल सिंह राजूपत को मिली एबीवीपी दुर्ग विभाग के संयोजक की जिम्मेदारी appeared first on ShreeKanchanpath.