देश दुनिया

कॉलेज में टीचर से प्यार हुआ, 18 की हुई तो घर से भागी, 9 महीने तक लिव इन में साथ रही लेकिन अब महज 12 दिन में Love Story का द एंड

जयपुर: राजस्थान में एक लड़की का अपने कॉलेज टीचर से प्यार हो गया। उसकी उम्र अभी 18 भी नहीं हुई थी। ऐसे में  सादी सुदा टीचरभी उसके कानूनन जवान होने का इंतजार करने लगा। जैसे ही लड़की 18 साल की हुई टीचर ने अपनी पत्नी से तलाक मांगते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी। उधर, लड़की इसे हरी झंडी समझ घर से भाग निकली। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए घर से निकले और कई शहरों में लिव-इन में रहते रहे। दोनों का प्यार परवान चढ़ ही रहा था कि 9 महीने बाद इस लव स्टोरी में खतरनाक मोड़ आ गया।यह लव स्टोरी और प्यार में आए आया यह खतरनाक मोड़ नागौर के सहदेव भाकर हत्याकांड से जुड़ा है। मंगलवार सुबह बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मृतक सहदेव की  लिव इन पाटनर करिश्मा चौधरी ने नागौर स्थित सहदेव के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के मुताबिक, करिश्मा अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया जब करिश्मा खुद ही अपने परिवार पर सहदेव की हत्या का आरोप लगा चुकी थी।

13 दिन पहले प्रेमी की हत्या, अब करिश्मा की मौत

बताया गया है कि 13 जून को करिश्मा के परिजनों ने अजमेर से दिनदहाड़े सहदेव का अपहरण कर लिया था। अगले दिन यानी 14 जून को उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और शव को तेजासर इलाके में फेंक दिया गया। करिश्मा ने इसे ऑनर किलिंग बताया था और अपने ही परिवार के लिए फांसी की मांग की थी।

नर्सिंग कॉलेज में टीचर से हुआ प्यार

करिश्मा मूल रूप से धारणा गांव की रहने वाली थी। उसने बताया था कि उसका बाल विवाह बचपन में तय कर दिया गया था, जो उसे मंजूर नहीं था। नर्सिंग की पढ़ाई के लिए वह पास के तरनाऊ गांव के कॉलेज गई, जहां उसकी मुलाकात टीचर सहदेव भाकर से हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button