बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों मद्देड़, गंगालूर और जांगला में की गई कार्रवाई में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है। खास बात यह है कि गिरफ्तार नक्सलियों में तीन ऐसे भी हैं जो कि आईईडी विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल रहे।
मिली जानकारी के अनुासार बीजापुर के मद्देड़ पुलिस ने दुधेड़ा और दम्पाया के बीच जंगल से एक नक्सली सहयोगी संजय मरपल्ली (36) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से विस्फोटक सामग्री, नक्सली वर्दी, पिट्ठू और अन्य आवश्यक सामान बरामद किया गया है। इसी प्रकार डीआरजी बीजापुर और गंगालूर थाना की संयुक्त टीम ने गश्त और सर्चिंग के दौरान मुतवेंडी क्षेत्र से तीन मिलिशिया सदस्य कमलू ऊर्फ कलमू पूनेम (30) निवासी मुनगा मातापारा, कोसा भोगाम (45) निवासी मुनगा नयापारा, कोसा तामो (45) निवासी गमपुर माड़वीपारा को गिरफ्तार किया।

यह तीनों आरोपी 27 जुलाई 2024 को मुतवेंडी के कच्चे रास्ते पर लगाए गए आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल रहे। इस घटना में एक बालक ईरमा कवासी गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे अपना पैर गंवाना पड़ा था। उनके कब्जे से कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी आदि विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए। एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान जांगला थाना की पुलिस ने छोटेतुमनार नयापारा जंगल से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य सोनाधर पोड़ियाम (40) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक टिफिन बम, स्विच और पेंसिल सेल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना मद्देड़, गंगालूर और जांगला में विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

The post नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, आईईडी विस्फोट की घटना में भी रहे शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.