रायपुर। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। बंजारी में 40 एकड़ के परिसर में दोनों राष्ट्रीय संस्थानों का सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन बनाया जाएगा। हाईटेक फोरेंसिक लैब से सबूतों की जांच के लिए साइंटिफिक प्रोफेशनल तैयार होंगे, जांच में तेजी आएगी। NFSU में टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के नए एक्सपर्ट तैयार होंगे। हाईटेक फोरेंसिक लैब में रिपोर्ट जल्दी आएगी, जिससे कोर्ट अपना फैसला जल्दी सुनाएगा।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक धर्मलाल कौशिक, किरण देव, अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह उपस्थित थे।


नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी खास बातें
रविवार को अमित शाह ने जिस यूनिवर्सिटी कैम्पस की नींव रखी इसे भारत सरकार गुजरात में चलाती है। नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना 2009 में हुई थी। इस विश्वविद्यालय फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान और अपराध विज्ञान में विशेषज्ञता (एक्सपर्ट) का कोर्स करवाता है। यहां से पढ़कर स्टूडेंट फोरेंसिक वैज्ञानिक, फोरेंसिक विश्लेषक, फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक बनकर अपना करियर बना सकते हैं। अमित शाह ने सेंट्रल फोरेंसिक लैब का भी भूमिपूजन जो छत्तीसगढ़ सबसे हाईटेक फोरेंसिक लैब होगा जहां जांच जल्द होगी और रिपोर्ट भी जल्दी आएगी।

The post रायपुर में अमित शाह ने रखी नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की नींव, हाईटेक फोरेंसिक लैब भी होगा तैयार appeared first on ShreeKanchanpath.