सरगुजा। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम सुखरी भंडार में अवैध कोयला खदान में कोयला निकालने के दौरान एक नाबालिक सहित दो युवकों की दबकर मौत हो गई। ग्राम सुखरी भंडार में तीन युवक अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गए थे,जिसमें से दो युवक कुंआ जैसे खाई में कोयला निकालने घुसे हुए थे, काफी देर तक बाहर नहीं आने के बाद उनके साथ जो एक और युवक था उसे कुछ दुर्घटना का अंदेशा हुआ।
इसके बाद उसने ग्रामीणों को और दोनों युवक के परिजनों को सूचना दी।उसने बताया कि कोयला खदान धसकने से दोनो की मौत हो गई है। घटना से ग्राम में अफरा तफरी मच गई सभी लोग दौड़े भागे कोयला खदान के समीप पहुंचे और मिट्टी में दबे दोनों युवकों को जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है उसे निकालकर बाहर लाए तब तक उन दोनो की मौत हो चुकी थी।
मृतक के परिजन बालसाय मझवार एवं जेठू मझवार निवासी सुखरी भंडार ने उदयपुर पुलिस का सूचना दिया कि दोनो के पुत्र तिरंगा मझवार 17 साल एवं बुधलाल मझवार 20 साल एवं लक्ष्मण मझवार 12 अप्रैल की शाम को केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे जो कोयला निकालते वक्त शाम पांच बजे करीब ऊपर से मिट्टी धसक जाने से बुधलाल मझवार एवं तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए तथा लक्ष्मण मझवार बाहर खड़ा होने से बच गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण जाकर दोनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर घर लाए दोनों की मृत्यु शुक्रवार शाम को ही हो गई थी ।
पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि गुफा के अंदर कोयला का पट्टी है जिसे मृतक निकालने गए हुए थे। कोयला निकालते वक्त ऊपर से मिट्टी धसक जाने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा 11 अप्रैल को मीटिंग लेकर कोयला ना निकालने की चेतावनी ग्रामीणों को दी गई थी उसके बाद भी कोयला निकालने के लिए 2 युवक गुफा में प्रवेश किए थे और ठीक उसके दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद से ग्राम में मातम पसरा हुआ है।
The post अवैध कोयला खदान में मिट्टी धसकने से दो की मौत, कोयला निकालने गए थे और हो गया हादसा appeared first on ShreeKanchanpath.