एमपी में तबादलों पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अधिकारियों- कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति में एक बार फिर बदलाव किया गया है। इस बार प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश जारी किए हैं। विभाग में राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति-2022 में शिथिलता प्रदान करते हुए प्रशासकीय स्थानांतरण संबंधी अधिकार 7 से 16 जून की अवधि में जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री को प्रत्यायोजित किए गए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और जिला शिक्षाधिकारी को विभाग ने उक्त आदेश जारी कर दिए हैं।
कोई भी आदेश ऑफलाइन नहीं
संशोधित आदेश के अनुसार विभागीय स्थानांतरण नीति-2022 के प्रावधानों का पालन करते हुए ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से जारी किए जाएंगे। स्थानांतरण आदेश पोर्टल पर जिला कलेक्टर की लॉगिन से अनुमोदन उपरांत जिला शिक्षाधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी होंगे। कोई भी आदेश ऑफलाइन जारी नहीं किया जायेगा।
टाइम टेबिल जारी
एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी किए जाने के लिए विभाग ने टाइम टेबिल नियत किया है। स्थानांतरण किए जाने की अवधि 16 जून निर्धारित की गयी है। तबादलों के लिए प्रशासकीय प्रस्ताव 14 जून तक दर्ज किए जा सकेंगे। ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने का कार्य 16 जून तक ही किया जा सकेगा।