टीम इंडिया के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने आज यानी शुक्रवार, 6 जून को संन्यास का ऐलान कर दिया है। चावला के रिटायरमेंट के साथ अब भारत के वर्ल्ड कप 2011 विनिंग स्क्वॉड में शामिल 15 में से 14 खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। अब एक ही खिलाड़ी ऐसा है जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है। वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। हालांकि कोहली टी20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं। कोहली ने पिछले महीने ही रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लिया है, मगर वह अपना पसंदीदा फॉर्मेट ODI अभी भी खेलना जारी रखेंगे। आईए एक नजर डालते हैं 2011 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड के खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं-
वीरेंद्र सहवाग
नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने आखिरी बार 2013 में भारत के लिए खेला था। अब वे एक लोकप्रिय हिंदी कमेंटेटर और खेल मीडिया विशेषज्ञ हैं।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लीजेंड्स लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में खेला, जहां इंडिया मास्टर्स चैंपियन बनकर उभरा।
विराट कोहली
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के एकमात्र एक्टिव प्लेयर विराट कोहली हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में पहला खिताब जीता है। कोहली ने टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है, अब वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे।
एमएस धोनी
जुलाई में 44 साल के होने वाले एमएस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, इसके बाद उन्होंने अगस्त 2020 में संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि वह हर साल आईपीएल में जरूर फैंस का मनोरंजन करते हैं।
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन तब से वे GT20 कनाडा जैसी विदेशी T20 लीग में खेल रहे हैं। वे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सहित युवा क्रिकेटरों के मेंटर भी हैं।
सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल 2025 के लिए हिंदी कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने सितंबर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भी सुरेश रैना की तरह रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री में करियर बना रहे हैं। वह आईपीएल वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मैच विश्लेषण भी करते नजर आते हैं।
जहीर खान
रियारमेंट के बाद जहीर खान क्रिकेट से ज्यादा समय दूर नहीं रहे। पहले मुंबई इंडियनको उन्होंने बतौर कोच अपनी सेवाएं दी, अब वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर हैं।
मुनाफ पटेल
फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के बॉलिंग कोच मुनाफ़ पटेल हाल ही में रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेले थे।
श्रीसंत
श्रीसंत अब एक क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं, आईपीएल के दौरान टीमों और खिलाड़ियों पर अपनी इनसाइट शेयर करते हैं।
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा आईपीएल में के हेड कोच हैं। उनकी अगुवाई में टीम एक बार चैंपियन भी बन चुकी है।
यूसुफ पठान
इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद राजनीति में अपना करियर बना रहे हैं।