मनोरंजन

न कोई अफेयर, न कोई लफड़ा, 51 साल से एक ही शख्स से कर रहीं प्यार, देख जल भुन जाती थीं हेमा-रेखा और मौसमी

नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस है, जिसके पति ने उसे कई बार धोखा दिया. उसकी लाइफ के कई बार ऐसे भयानक पल आए कि लोगों को लगा उसका उसकी शादी टूट जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आज वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत मां, वाइफ और सास बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. गजब बात ये है कि जब उस अदाकारा का करियर अपने चरम पर था तब उस एक्ट्रेस के आगे सुपरहिट एक्ट्रेस हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मौसमी और रेखा बेहद मामूली लगती थीं. ये सभी उस अदाकारा को कभी पसंद नहीं करती थींयहां बात हो रही है 1971 से 2023 तक फिल्मों में राज करने वाली खूबसूरत दिग्गज अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) की. जया बच्चन को अगर बॉलीवुड की सती कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि उन्होंने वाकई में बेहद संघर्ष के बाद अपने पति अमिताभ बच्चन को मौत के मुंह से बचाकर लगाई थी. इतना ही नहीं ‘बोफोर्स’ और ‘पनामा’ घोटाले में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद जब जब पूरा देश उन्हें चोर घोषित कर रहा था तब भी जया उनके साथ रहकर उनका साथ दिया और भरोसा जताया कि वे ऐसे नहीं है जया बच्चन ने उस मुश्किल समय में भी काफी धैर्य और विश्वास के साथ काम किया. जब साल 1976 में उनके पति अमिताभ का नाम रेखा संग जोड़ा गया. कहा जाता है कि रेखा-अमिताभ की खबरें फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट से शुरू हुई थी जो साल 1976 को रिलीज हुई थी. जबकि उन दिनों अमिताभ एक बच्चे के पिता बन चुके थे और जया के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले ऐसे में भला वो कौन सी नारी होगी, जो अपने सामने अपने पति को किसी औरत संग बर्दास्त कर सकती है. लेकिन कहा जाता है कि ऐसे मुश्किल हालातों को जया ने काफी हिम्मत दिखाई. उन्होंने अपने पति के शुरुआती दिनों के अफेयर को इग्नोर करती और जब अमिताभ-रेखा का प्यार जोर पकड़ने लगा तो जया सामने आकर इस लव स्टोरी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. उन्होंने सीधे-सीधे रेखा को अमिताभ से दूर रहने तक की वार्निंग दे डाली थी.बॉलीवुड में जया काफी प्रतिभावान वाली छवि रखती हैं. वह काफी होनहार और बेबाक एक्ट्रेस मानी जाती है. उनका नाम अमिताभ के अलावा और किसी के संग नहीं जोड़ा गया. उन्होंने अमिताभ के अलावा किसी को पसंद नहीं किया. जया-अमिताभ की शादी को 51 साल हो चुके हैं. इनकी शादी 3 जून 1973 में हुई थी. कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी श्वेता का साल 1974 को स्वागत किया था. जबकि अभिषेक बच्चन का जन्म साल 1976 को हुआ था.जया के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 53 साल पहले साल 1971 में धर्मेंद्र के साथ फिल्म गुड्डी से किया था. इस फिल्म के बाद मिली, ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘जंजीर’, ‘अनामिका’, ‘बावर्ची’, ‘पिया का घर’,’कोशिश’,’कभी खुशी कभी गम’,’कल हो ना हो’ आदि फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीत लिया. 70 के दशक में जया बच्चन बॉलीवुड की बेहद डिमांडिग एक्ट्रेस थी. उनकी कामयाबी के आगे हेमा मालिनी, मौसमी चटर्जी और श्रीदेवी जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस फेल थीं. आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, इन सभी की लाइफ में कई बार ऐसा आया जब जया ने इन्हें फिल्मों में रिप्लेस अपनी जगह बनाई थी. ये सभी प्रोफेशनल वजहों से एक दूसरे से बात करना नहीं पसंद नहीं करती थीं. वे सभी जया का अपना कॉम्पिटिटर मानती थी.हेमा मालिनी को लेकर कहा जाता है कि वह हेमा ही थीं जो रेखा-अमिताभ का पैचअप करना चाहती थीं. रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले यासिर उस्मान ने अपनी किताब- रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी में लिखा है कि एक बार हेमा मालिनी ने रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए एक बड़े राजनेता से बात की थी.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button