छत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह की जड़ तक पहुंची कबीरधाम पुलिस – मुख्य साजिशकर्ता ओडिशा से गिरफ्तार*

* *

*अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह की जड़ तक पहुंची कबीरधाम पुलिस – मुख्य साजिशकर्ता ओडिशा से गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, एसडीओपी पंडरिया श्री भूपत भूपेन्द्र साहू एवं एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 07 मार्च 2025 को थाना कुकदूर पुलिस द्वारा उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले के ग्राम सानदुबली निवासी आरोपी दुल्लब बिसोई पिता सुबाष बिसोई उम्र 21 वर्ष को, टाटा एस वाहन क्रमांक CG 17 KL 4453 में अवैध रूप से लगभग 60 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पकड़ा गया था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्राथमिक पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर जिले के थाना जिगना अंतर्गत ग्राम भिलगौर निवासी आरोपी दयाशंकर यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 51 वर्ष की भूमिका भी इस संगठित तस्करी में उजागर हुई, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और वर्तमान में वह न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कवर्धा में निरुद्ध है।

मामले में आगे की गहन पूछताछ में आरोपी दुल्लब बिसोई ने यह खुलासा किया कि वह गांजा अपने गांव के समीप रहने वाले परसुराम भतरा उर्फ सूरजो उर्फ विद्याधर बत्रा, के कहने पर रायपुर लेकर जा रहा था, जहाँ उसे यह अवैध मादक पदार्थ दयाशंकर यादव को सौंपना था।
विवेचना में प्राप्त ठोस साक्ष्यों एवं संकलित तकनीकी डाटा के आधार पर आरोपी परसुराम भतरा को कबीरधाम पुलिस की टीम ने ओडिशा जाकर हिरासत में लिया गया और पूछताछ के उपरांत उसकी सीधी संलिप्तता प्रमाणित होने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे दिनांक 28 मई 2025 तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कबीरधाम पुलिस की यह कार्यवाही मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि ऐसे घातक अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशे के कारोबार के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है और इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त तत्वों की पहचान कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे समाज को नशे से मुक्त रखने के लिए अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button