छत्तीसगढ़

बिना नंबर प्लेट वालों पर पुलिस का शिकंजा – 100 से अधिक दोपहिया वाहन जब्त, कोतवाली लाकर वैध नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही छोड़ा गया

 

*बिना नंबर प्लेट वालों पर पुलिस का शिकंजा – 100 से अधिक दोपहिया वाहन जब्त, कोतवाली लाकर वैध नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही छोड़ा गया*

कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में ट्रैफिक अनुशासन को सख्ती से लागू करते हुए बिना नंबर प्लेट चलने वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई। यह कदम कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, अपराध पर अंकुश लगाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी कवर्धा श्री कृष्ण चंद्राकर (DSP) के नेतृत्व दिनांक 15.05.2025 को यह विशेष अभियान चलाया गया। शहर के प्रमुख स्थान—सिग्नल चौक में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट वाहन चलाते पाए जाने पर 100 से अधिक दोपहिया वाहनों को मौके पर ही जब्त करते हुए थाना कोतवाली लाया गया।

कोतवाली लाए गए सभी वाहनों की विधिवत जांच की गई और चालकों को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि वैध नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा। इसके बाद संबंधित वाहन स्वामियों द्वारा जब तक नियमों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगवाई गई, तब तक किसी भी वाहन को छोड़ा नहीं गया। इससे स्पष्ट संकेत दिया गया कि कबीरधाम पुलिस अब इस प्रकार की लापरवाहियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार “यह कार्रवाई चोरी, अपराध और असामाजिक गतिविधियों में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए एहतियातन की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में हाल के वर्षों में चोरी की घटनाएं नियंत्रण में रही हैं, लेकिन सुरक्षा दृष्टिकोण से यह अभियान आवश्यक हो गया है। चोरी की घटनाओं में बिना नंबर प्लेट के वाहन अपराधियों की पहचान छिपाने में सहायक बनते हैं, जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इस अभियान में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी, डीआरजी से एएसआई दिलीप सोनकर, प्रधान आरक्षक 119 राजेश गौतम, एचसी पवन चंद्रवंशी, वीरेंद्र प्रधान, आरक्षक रवि मानिकपुरी (45), कृष्णा साहू (636), संजू चंद्रवंशी (739), अजय प्रकाश दास (938) एवं भरत परमार (193) एवं डीआरजी की टीम ने मुस्तैदी से भूमिका निभाई।

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अपने वाहनों में विधिसम्मत नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं और यातायात नियमों का पालन करें। यह अभियान एक दिन के लिए नहीं है — भविष्य में भी ऐसे औचक और सख्त जांच अभियान जारी रहेंगे। कभी भी, कहीं भी जांच हो सकती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है — कानून तोड़ने वालों के लिए कोई ढील नहीं। अब सुधर जाइए, नहीं तो वाहन जब्त और थाने की सैर तय है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button