अक्षय तृतीया का धार्मिक दृष्टि से जितना महत्व है उतना ही ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राशि से दूसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में जब चंद्रमा और गुरु का संयोग बनता है तब अक्षय योग बनता है। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में गुरु के साथ युति बनाकर एक ओर जहां गजकेसरी योग बना रहे हैं वहीं मेष समेत 4 राशियों के लिए अक्षय योग से अक्षय लाभ दिलाने का भी संयोग बना रहे हैं। अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद अक्षय योग भी बन रहा है। इससे पहले 26 अप्रैल 2001 को अक्षय तृतीया के दिन अक्षय योग बना था। तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर अक्षय योग से किन-किन राशियों को अक्षय लाभ मिलेगा।मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होने वाला है। अक्षय तृतीया पर मेष राशि के जातकों को उम्मीद से बढ़कर धन लाभ होने के आसार हैं। इस राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार में बेहतरीन अवसर मिलेंगे जो इनकी आय में बढ़ोतरी करेंगे। इस दिन नया काम शुरू कर सकते हैं, मेहनत का अक्षय लाभ मिलेगा। संचित धन में बढ़ोतरी होगी। खासकर परिवार में सुख और समृद्धि आएगी। माता-पिता, जीवनसाथी और संतान की तरफ से आप निश्चिंत रह सकेंगे। योजनाओं में आ रहीं समस्याएं दूर होंगी। मां लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा से आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी।
कर्क राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। कारोबार की दृष्टि से आपके लिए समय बेहद लाभकारी होने वाला है। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। भाइयों के साथ कारोबार करने वालों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। यही नहीं आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा जातकों को आय के नए स्रोत हासिल हो सकते हैं। करीबी मित्रों का साथ मिलने से आपकी राह आसान होगी। मानसिक रूप से प्रसन्न महसूस करेंगे। प्रगति के नए अवसर मिलेंगे। अक्षय तृतीया पर आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में मेलजोल रहेगा। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
कर्क राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपायः अक्षय तृतीया पर गरीबों को पीले मीठे चावल या पीला मीठा हलवा खिला सकते हैं। साथ ही फल आदि के दान करें।
अक्षय तृतीया पर सिंह राशि के जातकों को पूर्व में किए गए सद्कर्मों का पुण्य फल मिलेगा। आपके बिगडे़ हुए काम आश्चर्यजनक रूप से बनेंगे। कारोबार में फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ के अतिरिक्त मौके मिल सकते हैं। मुनाफा होने से मन खुश रहेगा। सुख-सुविधाओं के साधनों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। अक्षय तृतीया पर नौकरीपेशा जातकों को कोई उपलब्धि मिल सकती है जिससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। सगे-संबंधियों और मित्रों का आगमन हो सकता है। तरक्की की राह में आगे बढ़ेंगे।
सिंह राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपायः अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। साथ ही जौ या घी का दान कर सकते हैं।
धनु राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन राहत लेकर आने वाला है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में आपको कुछ आराम मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी राहत मिलने की उम्मीद है। कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रहे जातकों को लोन आदि मिल सकता है। शत्रु भी आपकी प्रगति देखकर आश्चर्यचकित होंगे। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलने से आपके कार्यों में तेजी आएगी। कमाई के अवसर मिलेंगे। परिवार में भी अगर किसी से मनमुटाव चल रहा था तो वह खत्म होगा। जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न होगा। ईमानदारी से की गई मेहनत का अक्षय लाभ मिलेगा। बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबर मिलने से रोमांचित होंगे।
धनु राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपायः अक्षय तृतीया पर 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। पूजन के बाद इन्हें तिजोरी में रख लें।