भिलाई। केनाल रोड़ फेस-2 का काम शुरू होने से पहले बवाल शुरू हो गया है। शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पीडब्ल्यूडी की टीम मार्किंग करने पहुंची। पीडब्ल्यूडी ने केनाल रोड के लिए 40 फीट की मार्किंग की जिसके कारण लोगों की नींद उड़ गई। घर से बेघर होने के डर से आनन फानन में पार्षद के साथ मोहल्ले के लोग एक जगह जमा हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर किसी को बेघर न किया जाए।

बता दें केनाल रोड का प्लान कोई नया नहीं है। शहर के बीच से गुजरने वाली नहर को अंडर ग्राउंड कर उसके ऊपर से सड़क निकालने का प्लान बनाया गया। प्लान के अनुसार खुर्सीपार के जीरो प्वाइंट से कोहका तक इसका निर्माण किया जाना है। इसके पहले चरण में खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड जीरो प्वाइंट से नंदिनी रोड तक का निर्माण कार्य पूरा हो गया और यहां आवागम भी शुरू हो चुका है। वहीं दूसरे फेस के लिए नंदिनी रोड से कोहका तक का काम शुरू किया जाना है।

पूर्व में निगम द्वारा की गई थी 30 फीट की मार्किग
केनाल रोड फेस 2 के लिए पूर्व में भिलाई निगम द्वारा 30 फीट की मार्किंग की गई थी। नहर के आसपास रहने वाले आश्वस्थ थे कि यहां से सड़क बनेगी। 30 फीट की मार्किंग के बाद कई लोगों को व्यवस्थापित भी किया गया। वहीं रोड का काम शुरू नहीं होने से लोग जैसे के वैसे जमे रहे। इस बीच शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा 30 फीट की जगह 40 फीट की मार्किंग की गई जिसके कारण कई लोगों के घर, दुकान इसकी जद में आ गए। इसके बाद लोगों का विरोध शुरू हुआ। लोगों का कहना है कई साल से यहां रह रहे हैं और अचानक तोड़फोड़ होगी तो कहां जाएंगे।

व्यवस्थापन के नाम पर 1 बीएचके नाकाफी
ऐसा नहीं है कि प्रशासन द्वारा केनाल रोड के नाम पर लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा इसके एवज में उन्हें व्यवस्थापन भी दिया जा रहा है। व्यवस्थापन के तहत प्रभावित परिवारों को एक बीएचके का मकान दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि व्यवस्थापन के तहत दिया जाने वाला मकान काफी छोटा है। यहां पर एक एक घर दो से तीन परिवार निवास कर रहे हैं और निगम द्वारा एक परिवार को व्यवस्थापन दिया जा रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि यहां रहकर रोजी रोटी चल रही है। केनाल रोड के कारण सभी का रोजगार भी छिन जाएगा।
वार्ड पार्षद मन्नान ने जताया विरोध
केनाल रोड फेस 2 के काम का वार्ड पार्षद मन्नान ने विरोध जताया है। पार्षद ने कहा कि केनाल रोड उनके वार्ड से शुरू होकर कोहका तक जाएगी। उनके वार्ड से कुल 250 घर प्रभावित हो रहे हैं। कोहका तक हजारों मकान इसकी जद में आएंगे। पार्षद का कहना है कि खुर्सीपार में केनाल रोड बना है उसका क्या उपयोग है। बस्ती के बीच से फोरलेन सड़क निकालने का क्या मतलब है। पार्षद मन्नान का कहना है कि केनाल रोड बनाए लेकिन 40 की जगह 20 फीट की मर्किंग की जाएगी। नहर के दोनों ओर 20-20 फीट की सड़क बनाई जाए ताकि लोगों को ज्यादा नुकसान न हो।
The post केनाल रोड फेस-2 : 40 फीट मार्किंग की तो हुआ बवाल, लोगों ने कहा विकास के नाम पर किसी को बेघर न करें प्रशासन appeared first on ShreeKanchanpath.