Blog

Breaking News : छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 80 लाख का गांजा, ओड़िशा का तस्कर भी गिरफ्तार… कार में भरा था 183 किलो गांजा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में ओड़िशा से गांजा लेकर जा रहा कार हादसे का शिकार हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में गांजे के पैकेट भरे हुए थे। पुलिस ने कार से कुल 183 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया था जिसे जंगल में सर्च कर पकड़ा गया। एनडीपीएस की धारा 20(B) के तहत कार्रवाई की गई।

portal add

मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की रात को बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी, थाना बगीचा के पास मेन रोड में एक मारुति अर्टिगा गाड़ी क्रमांक CG12BQ1606 दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसमें की भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है। बगीचा पुलिस ने तत्काल सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए यथाशीघ्र मुखबिर के बताए गए घटना स्थल जाकर सूचना की तस्दीक की गई। ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड में दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी खड़ी है, जिसमे कि पीली रंग की टेप से लिपटा हुए  गांजा से भरे कुल 183 पैकेट बरामद किया गया। कार चालक नहीं मिला।

office boy girl

पुलिस के द्वारा जब अर्टिगा गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी, तब गाड़ी में खून के धब्बे दिखे, जिससे ज्ञात हुआ कि गाड़ी के चालक या परिचालक को जरूर गंभीर चोट लगी होगी, वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा। पुलिस ने जब इस संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की, तो ग्रामीणों ने बताया कि अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद गाड़ी से निकल कर एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागा है। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराने पर उनके नेतृत्व में तत्काल पुलिस की तीन टीम गठित की गई, जिसमें से एक टीम जंगल में संदेही घायल वाहन चालक की खोजने हेतु सर्च अभियान चला रही थी।

book now

दूसरी टीम मौके पर गांजे से भरी दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी की सुरक्षा कर रही थी व तीसरी टीम तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी के नंबर प्लेट में दर्ज वाहन क्रमांक CG12BQ1606 के आधार पर, आरटीओ से वाहन मालिक के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर वाहन मालिक की पता साजी के बलरामपुर रवाना हुई थी, जहां जिला बलरामपुर पुलिस की मदद से,उक्त नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का एक बराती गाड़ी में होना पता चला। पुलिस के द्वारा गाड़ी को रुकवाकर वाहन मालिक को खोज पूछताछ किया गया, तब वाहन मालिक के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी को अपना मानने से लगातार इनकार कर दिया। उसने बताया कि CG12 BQ 1606 वाहन क्रमांक की उसकी  मारुति अर्टिगा गाड़ी उसके घर कोरबा में खड़ी है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मोबाइल के द्वारा वीडियो कॉल से तस्दीक करने पर पाया कि उक्त नंबर की गाड़ी कोरबा में, वाहन मालिक के घर में ही खड़ी है।

इसी दौरान घटना स्थल में स्थित पुलिस की सर्च टीम के द्वारा संदेही अर्टिगा कार की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया,  संदेही गाड़ी का एक और नंबर प्लेट मिला। जिसमें कि वाहन क्रमांक OD16L9339 दर्ज है, जिसके सम्बन्ध में आरटीओ से जानकारी लेने पर वाहन मालिक, संबलपुर (उड़िसा) का होना पता चला है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है। तस्करों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन में पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी दूसरे वाहन का नंबर प्लेट उपयोग किया जा रहा था। घटना स्थल के पास के जंगल में पुलिस की टीम के द्वारा जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी रात्रि करीबन 3.00 बजे के लगभग जंगल की झाड़ियों में किसी की कराहने की आवाज आ रही थी, पुलिस ने जब आवाज की दिशा में जाकर झाड़ियों में देखा तो पाया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झाड़ियों में छुपा बैठा है, जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राशिद अहमद व राउरकेला ( उड़ीसा) का निवासी होना बताया गया।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि  वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा राज्य से बिक्री हेतु अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, भयवश अपनी अर्टिगा कार को अत्यधिक तेजी से भगाते हुए ले जा रहा था, कि इसी दौरान आगे जाकर उसकी गाड़ी का अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी तस्कर रशीद अहमद निवासी राउरकेला (उड़ीसा)  के विरुद्ध थाना बगीचा में 20बी, एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक – एक किलो वजनी के कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ, कुल 01क्विंटल 83 किलो, अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर जब्त किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार, व नंबर प्लेट क्रमांक OD16 L 9339 को भी जप्त कर लिया गया है। जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80लाख रुपए से अधिक है। पुलिस के द्वारा आरोपी तस्कर रशीद अहमद के घायल होने के कारण शासकीय अस्पताल बगीचा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।

मामले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, रामनाथ राम, आरक्षक मुकेश पांडे, उमेश भारद्वाज, रामबृक्ष पैंकरा, रामप्रकाश यादव व नगरसैनिक मुरली रवि की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन आघात के तहत् अवैध शराब व गांजा के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है, इस साल अभी तक जशपुर पुलिस 572 किलो अवैध गांजा व 14हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ चुकी है, ऑपरेशन आघात आगे भी जारी रहेगा।

The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 80 लाख का गांजा, ओड़िशा का तस्कर भी गिरफ्तार… कार में भरा था 183 किलो गांजा appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button