भिलाई। तीन दिन पहले सुपेला घड़ी चौक पर नास्ता सेंटर में गुंडागर्दी करने वाले आरक्षक कुंदन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दुर्ग जिले के नए एसएसपी विजय अग्रवाल ने पद संभालने के अगले ही दिन अनुशासन और कानून व्यवस्था बनाए रखने बड़ा निर्णय लिया। एसएसपी ने अनुशासन हीनता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है।

बता दें यह घटना 21 अप्रैल की सुबह की है। आरक्षक कुंदन सिंह ने अपने साथी राजेश यादव के साथ नाश्ता सेंटर में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि संचालक चंद्रभूषण साव के साथ मारपीट भी की। इस पूरी घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में नाराजगी का माहौल बन गया। घटना के बाद पीड़ित संचालक चंद्रभूषण साव ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पूरी घटना का ब्यौरा दिया, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ का जिक्र किया गया। इस मामले में सुपेला पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। अबइस मामले में शिकायत के आधार पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और अनुशासन की मर्यादा को बनाये रखने के लिए आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


The post एसपी विजय अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई : सुपेला घड़ी चौक पर नाश्ता सेंटर में गुंडागर्दी करने वाला आरक्षक कुंदन सिंह सस्पेंड appeared first on ShreeKanchanpath.