बदायूं (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फरार हुए दामाद और सास की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया था और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी। बुधवार को जब 10 दिन बाद भागी इस जोड़ी को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ लिया तो लगा जैसे इस लव स्टोरी का दी एंड हो गया। मगर, अब पुलिस ने छोड़ दिया और ये अपनी मर्जी से अब जहां चाहे रह सकते हैं। वहीं अब बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर भी प्यार के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करके रख दिया। यहां एक मां का दिल अपनी ही बेटी के ससुर पर आ गया और समधी-समधन रफूचक्कर हो लिए। अब फूर्र हुई महिला के बेटे का दर्द छलका है। वह कह रहा है- मम्मी से दीदी के ससुर हर तीसरे दिन मिलने आते थे।

समधि और समधन ने थामा एक दूसरे का साथ
अभी अलीगढ़ मामले की खबरें चर्चाओं में थी तभी बदायूं के समधी-समधन ने फरार होकर कांड कर दिया। एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया। उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए बेटी की शादी के महज तीन साल बाद महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई।

यह है पूरा मामला
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीडि़त पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी। दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। उसी के ससुर के साथ महिला ने जीवन बिताने का फैसला कर लिया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है। इसलिए अक्सर घर पर नहीं रहता था।

बेटे का छलका दर्द
इस मामले में महिला के बेटे ने कहा, मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन घर पर दीदी के ससुर को बुलाती थीं और उन्हीं के साथ रहती थीं। यहां तक कि हमें उस कमरे में भी नहीं बैठने देती थी। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। एक दिन उन्होंने दीदी के ससुर को बुलाया और उनके साथ एक टेंपो में बैठकर चली गईं।
वहीं, पति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी को वह समय-समय पर पैसे भेजता था। बेटी के ससुर (मेरे समधी) को बुलाती थी और उसके साथ रंगरलियां मनाती थी। अब घर में रखा सारा जेवर और रुपए लेकर फरार हो गई।
The post अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन की लव स्टोरी, चार बच्चों को छोड़कर हुई रफूचक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला appeared first on ShreeKanchanpath.