रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर का जवान मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में शहीद हो गया। शुक्रवार शाम को उग्रवादियों ने गोलीबारी की जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए। शहीदों में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बालेंगा ग्राम उपयगुड़ापारा निवासी रंजीत कुमार कश्यप भी शामिल हैं। इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निंदा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लीकाई इलाके में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुई गोलीबारी में एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और जवान रंजीत कुमार कश्यप व एक अन्य जवान शहीद हो गए। दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि रंजीत कश्यप पिछले माह अपने गृहग्राम बस्तर आया था। एक माह तक वह परिजनों के साथ रहा और एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। बताया जा रहा है कि रंजीत तीन साल बाद सेना से रिटायर्ड होने वाला था और उसने दोस्तों से कहा था कि तीन साल बाद गांव लौट जाएगा। हालांकि नियती को कुछ और ही मंजूर था और उग्रवादियों की गोलीबारी में रंजीत कश्यप शहीद हो गया।

सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ के जवान से सर्वोच्च बलिदान दिया
मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है। इसमें छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव सहित दो जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएँ साझा करता हूँ। उनका त्याग हम सबको देश की रक्षा और एकता के पथ पर और दृढ़ संकल्पित करता है।
The post मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का लाल, उग्रवादियों ने की गोलीबारी, सीएम साय ने की हमले की निंदा appeared first on ShreeKanchanpath.