भिलाई। नगर निगम भिलाई में दो दिन के लिए वाटर सप्लाई बंद रहेगी। दुर्ग के गंजमंडी के पास पाइप लाइन फट गया है जिसका संधारण भिलाई निगम द्वारा मंगलवार को शुरू किया गया। इसके कारण 16 व 17 अप्रैल को 2 दिन के लिए निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। संधारण कार्य पूरो होने के बाद पहले की तरह पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में रॉ-वाटर जलशोधन संयंत्र में दुर्ग गंज पारा के सामने पाइप लाईन में लिकेज हो रहा था। मंगलवार को इसका संधारण का कार्य शुरू कर दिया गया। जलशोधन संयंत्र में 1000 डाया का पाइप बिछा हुआ है। यह सबसे महत्वपूर्ण पाइप लाईन है, इसी के माध्यम से नगर निगम के 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में पानी पहुंचाया जाता है। फिर वहां से शुद्विकरण करके पीने योग्य बनाया जाता है। तत्पश्चात निगम क्षेत्र के सभी बड़ी टंकियों को भरा जाता है, वहीं से सभी क्षेत्रों में पानी का वितरण किया जाता है। जब तक जलशोधन संयंत्र भरेगा नहीं तब तक पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी।

मंगल सुबह तड़के ही पाइप लाईन के लिए खुदाई शुरू की गई है। निगम के जल विभाग का पूरा इस काम में लगा हुआ है। संधारण का कार्य दो दिन चल सकता है इसके लिए भिलाई निगम क्षेत्र में 16 व 17 अप्रैल को पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों में पानी को स्टोर करके रख लेवें। निगम द्वारा सभी क्षेत्रों में टेंकर से पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। क्षेत्र बड़ा है आवश्यकता के अनुसार सभी क्षेत्रों में पानी पहुचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। सर्तकता तौर पर सभी लोग अपने घरों में पानी जरूर बचत करें।

The post दुर्ग में फटा पाइप लाइन, भिलाई में दो दिन वाटर सप्लाई रहेगी ठप… निगम ने शुरू किया संधारण appeared first on ShreeKanchanpath.