भिलाई। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में संसोधन कर दिया गया है। पहले 1 मई से 15 जून की तिथि तय थी जिसे बदलकर अब 25 अप्रैल कर दिया गया है। यानी अब स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है। यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।


The post Breaking News : 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश, भीषण गर्मी के कारण सरकार ने लिया फैसला… आदेश जारी appeared first on ShreeKanchanpath.